HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कंगना रनौत का चुनाव आयोग पर निशाना साधने का दावा गलत है

बूम ने पाया कि मूल वीडियो में कंगना रनौत राहुल गांधी पर निशाना साध रही थीं, इस वीडियो के एक हिस्से को बीच से क्रॉप किया गया है.

By -  Rohit Kumar |

22 Aug 2025 3:42 PM IST

बीजेपी सांसद कंगना रनौत का मीडिया से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह कह रही हैं कि इलेक्शन कमीशन ने वोटर्स का अपमान किया है. यूजर इसे कंगना रनौत का चुनाव आयोग पर निशाना बनाने का वीडियो बताते हुए शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो अधूरा है और संदर्भ से इतर शेयर किया गया है. पूरा वीडियो देखने से पता चलता है कि वह राहुल गांधी पर निशाना साध रही थीं.

दरअसल 7 अगस्त 2025 को नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया. इसके अलावा बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्ष ने 18 अगस्त 2025 को संसद भवन परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसी विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में कंगना ने राहुल गांधी पर यह टिप्पणी की थी. 

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने कंगना रनौत के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'वोट चोरी को लेकर कंगना रनौत भी चुनाव आयोग पर भड़कीं.' एक्स (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

पड़ताल में क्या मिला:

वायरल वीडियो क्रॉप्ड है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड से मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं तो पाया कि कंगना राहुल गांधी पर हमलावर हुई थीं. हमें न्यूज एजेंसी एएनआई पर 18 अगस्त 2025 को शेयर किया गया कंगना का इस बयान से संंबंधित एक लॉन्ग वर्जन वीडियो मिला. 

इस वीडियो में कंगना रनौत कहती हैं -

“ जैसा कि आप लोग देख रहे हैं कि इलेक्शन कमीशन ने कल राहुल गांधी को कितनी फटकार लगाई है कि उन्होंने जिस तरह से लोगों का अपमान किया, वोटर्स का अपमान किया. और वोटर्स भी जिन जिन का नाम बताया था वो भारी संख्या में इसको लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं. उनके समाज में उनकी बहुत बेइज्जती हो चुकी है, एक तरह से उनकी पूरी इज्जत की धज्जियां उड़ा दी हैं राहुल गांधी जी ने.

और जिस तरह से आप देख रहे हैं कि कल उनको इतनी फटकार लगने के बाद भी आज इन्होंने जो यहां पर तमाशा किया है तो इससे आप यही समझ सकते हैं कि उनको ये है कि अगर हमें गद्दी नहीं मिलती है तो हम काम नहीं होने देंगे. हम हर जगह रायता फैला देंगे. इनको जब मौका मिला था तब इन्होंने भ्रष्टाचार किया, अब देश की तरक्की हो रही है तो इनको दुःख हो रहा है कि क्यों हो रही है तो जनता देख रही है और यही कारण है कि ये कोई भी इलेक्शन नहीं जीत पाएंगे.”

हमने पाया कि वायरल वीडियो में 'राहुल गांधी को कितनी फटकार लगाई है' इस लाइन को क्रॉप कर वीडियो को गलत दावे से शेयर किया गया है. 

संसद में विपक्ष के प्रदर्शन पर कंगना की टिप्पणी

हमें कंगना के इस बयान से संबंधित कई अन्य मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं. मीडिया आउटलेट एबीपी न्यूज, नवभारत टाइम्स और लाइव हिंदुस्तान ने राहुल गांधी पर हमलावर हुईं कंगना के इस बयान को रिपोर्ट किया. 

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में कंगना के इस बयान के बारे में लिखा गया कि उन्होंने संसद में बिहार में हुए वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों को तमाशा करार दिया.

Tags:

Related Stories