क्या महाराष्ट्र में साहित्य सम्मेलन की शुरुआत क़ुरान की आयतें पढ़कर हुई? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. यह तस्वीर महाराष्ट्र साहित्य सम्मेलन से नहीं बल्कि एक शादी से है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे के साथ वायरल है कि महाराष्ट्र सरकार ने नई प्रथा शुरू की है - पहले साहित्य सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से होती थी अब साहित्य सम्मेलन की शुरुआत कुरान की आयतें पढ़कर होती हैं.
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. यह तस्वीर महाराष्ट्र साहित्य सम्मेलन से नहीं बल्कि एक शादी से है.
क्या अखिलेश यादव ने कसाब की फांसी रुकवाने के लिए याचिका पर साइन किया था? फ़ैक्ट चेक
ट्विटर पर वायरल तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है 'मराठी साहित्य सम्मेलनों की ऐतिहासिक परंपरा रही है, इस बार महाराष्ट्र सरकार ने एक नई प्रथा शुरू की है पहले साहित्य सम्मेलनों की शुरुआत सरस्वती वंदना से होती थी अब साहित्य सम्मेलन की शुरुआत कुरान की आयतें पढ़कर हो रही हैं'.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें
फ़ेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा 'यह महाराष्ट्र सरकार ने नई प्रथा शुरू की है पहले साहित्य सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से होती थी अब साहित्य सम्मेलन की शुरुआत कुरान की आयतें पढ़कर होती हैं'!.
पोस्ट यहां देखें
पोस्ट यहां देखें.
इसी दावे से वायरल अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
क्या हेलिकॉप्टर क्रैश का वायरल वीडियो CDS बिपिन रावत के एक्सीडेंट का है? फ़ैक्ट-चेक
फ़ैक्ट चेक
वायरल तस्वीर में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को देखा जा सकता है, बूम ने तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनकी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल की जांच करने का फ़ैसला किया.
हमें सुप्रिया सुले के आधिकारिक फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल से शेयर की गई तस्वीरें मिलीं, जहां उन्हें एक ही साड़ी पहने देखा जा सकता है जैसा कि वायरल तस्वीर में है. 4 दिसंबर, 2021 को शेयर की गई पोस्ट में कैप्शन लिखा है 'हार्दिक बधाई समीर शमीम खान और परिवार!'
इस दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पेज से फ़ेसबुक लाइव भी गई थीं. वीडियो से इस बात की पुष्टि होती है कि वह एक शादी समारोह में शामिल हो रही थी.
इससे हिंट लेते हुए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर खोज की.
इस दौरान यूट्यूब चैनल आपका प्रहार टाइम्स पर 7 दिसंबर को उपलोड की गई एक वीडियो मिली, जिसमें 3 मिनट 26 सेकंड की समयावधि पर हूबहू वही दृश्य देखा जा सकता है.
इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि एनसीपी के कलवा मुम्ब्रा से विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान की बेटी सना और बेटे समीर की शादी में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले शामिल हुईं.