HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पानी में डूबकर इंटरव्यू देने वाला वीडियो RJD विधायक का नहीं, स्क्रिप्टेड है

बूम ने पाया कि यह 'दलाल न्यूज' नाम के एक कॉमेडी प्लेटफॉर्म द्वारा तैयार किया गया स्क्रिप्टेड वीडियो है.

By -  Jagriti Trisha |

21 Aug 2025 3:46 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पानी में डूबकर इंटरव्यू देने का नाटक करता और जनता की मदद करने की कसमें खाता नजर आ रहा है. यूजर इस शख्स को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का विधायक बता रहे हैं.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि इंटरव्यू का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे 'दलाल न्यूज' नाम की कॉमेडी वीडियो बनाने वाली टीम ने बनाया है. बूम से बातचीत में 'दलाल न्यूज' के एक टीम मेंबर ने भी वायरल दावे का खंडन किया है.  

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल 

फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो खूब वायरल है. तकरीबन 35 सेकंड के इस वीडियो में एक रिपोर्टर पानी में खड़े एक व्यक्ति का इंटरव्यू लेता दिखाई दे रहा है. इंटरव्यू के दौरान वह शख्स जान पर खेलकर भी बाढ़ पीड़ित जनता की सेवा करने की कसमें खाता है.

वीडियो के अंत में दिखता है कि वह किसी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में नहीं, बल्कि एक पानी के टैंक में खड़ा है. इसके बाद वह कैमरे की ओर देखकर कहता है, "बाढ़ जैसा ओरिजिनल लग रहा है न? टीवी पर दिन भर यही चलना चाहिए."

फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर यूजर्स ने शख्स को राजद विधायक बताकर तंज कसते हुए लिखा, 'RJD विधायक जी चुल्लू भर पानी में डूबकर अपनी जान जोखिम में डालकर बिहार के बाढ़ प्रभावित लोगों को, उनकी जानमाल की सुरक्षा के लिए विश्वास दिलाते हुए.' 

पड़ताल में क्या मिला

पड़ताल के दौरान हमने पाया कि वीडियो किसी राजद विधायक का नहीं है. यह एक वास्तविक नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे 'दलाल न्यूज' नाम के कॉमेडी चैनल द्वारा बनाया गया था.

वीडियो में RJD विधायक नहीं, स्क्रिप्टेड है वायरल वीडियो

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें यह वीडियो Dalalcomedians नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला, जो कि एक कॉमेडी वीडियो बनाने वाला प्लेटफॉर्म है. हमने 'दलाल कॉमेडियंस' के यूट्यूब चैनल के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल की भी जांच की.

उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड किए इस वीडियो के कैप्शन में Political Memes और Political Cartoons जैसे हैशटैग देखे जा सकते हैं, जो इशारा करते हैं कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है.

चैनल पर मौजूद है इन्हीं किरदारों के और भी वीडियो

'दलाल कॉमेडियंस' के सभी प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वही लोग कभी वकील, कभी शिक्षक जैसे अलग-अलग किरदारों में नजर आते हैं.

इसके अतिरिक्त 'दलाल कॉमेडियंस' ने फिलहाल नेताओं पर व्यंग्य करने वाली सीरीज के तहत इस तरह के इंटरव्यू वाले फॉर्मेट में और भी वीडियो बनाए हैं. यहां और यहां देखा जा सकता है.

इनके इंस्टाग्राम को स्कैन करने पर हमने पाया कि 'दलाल न्यूज' या 'दलाल कॉमेडियंस' नाम का यह प्लेटफॉर्म मुख्यतः राज सिंह, मनोज मिश्रा और आकाश किशन नाम के तीन क्रिएटर मिलकर चलाते हैं. वायरल वीडियो में नेता की भूमिका में दिख रहे शख्स राज हैं, वहीं रिपोर्टर बने शख्स का नाम मनोज मिश्रा है.

क्रिएटरों ने भी किया खंडन

पुष्टि के लिए हमने 'दलाल न्यूज' से भी संपर्क किया. इनके टीम मेंबर मनोज मिश्रा ने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया, "यह स्क्रिप्टेड वीडियो है. हमने किसी आरजेडी नेता का नाम नहीं लिया है. समाज में जो चीजें होती हैं हम उन्हीं को दिखाने की कोशिश करते हैं."



Tags:

Related Stories