पिछले हफ़्ते सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल रहे. इनमें से कुछ वीडियोज़ को काटछांट कर मनगढ़ंत दावों के साथ शेयर किया गया, कुछ पुराने वीडियोज़ को हालिया घटना से जोड़कर भ्रामक दावा किया गया, जबकि कुछ वीडियोज़ के साथ फ़र्ज़ी दावे जिए गए. बूम ने इन वायरल वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक किया और सच्चाई का पता लगाया.
बूम की साप्ताहिक स्पेशल सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में जो स्टोरीज़ शामिल हैं, उनमें Quad Summit में अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक क्लिप्ड वीडियो, ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जोड़कर पीएम मोदी का भाषण, रामपुर की घटना का वीडियो जिसे साम्प्रदायिक दावे के साथ शेयर किया गया, कांग्रेस नेता शशि थरूर को नाचते-गाते हुए दिखाता और हमीरपुर का एक वीडियो, शामिल हैं.
1. Quad Summit में अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाथ नहीं मिलाया?
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसे काटछांट करके शेयर किया गया.
क्या Quad Summit में अमेरिकी राष्ट्रपति ने PM Modi से हाथ नहीं मिलाया?
2. ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जोड़कर वायरल पीएम मोदी के भाषण का वीडियो
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल में 2017 का है. इसका वर्तमान ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे से कोई सम्बन्ध नहीं है. यहाँ पर प्रधानमंत्री उस समय बनारस की बदहाल सड़कों की बात कर रहे थे.
PM Modi का पुराना वीडियो हालिया मस्जिद विवाद से जोड़कर वायरल
3. साम्प्रदायिक दावे के साथ वायरल रामपुर की एक घटना का वीडियो
बूम की जाँच में सामने आया कि इस घटना में किसी तरह का साम्प्रदायिक एंगल नहीं है. घटना में शामिल दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं.
रामपुर की घटना का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
4. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नाचते शशि थरूर का वीडियो चिंतन शिविर से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि यह वीडियो उदयपुर में सम्पन्न हुआ कांग्रेस के चिंतन शिविर से नहीं बल्कि केरल से है, जहाँ थरूर महिला कांग्रेस के एक कार्यक्रम में एक चुनावी गीत के लॉन्च के दौरान महिला कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते नज़र आये थे.
महिला कांग्रेस वर्कर्स के साथ झूमते शशि थरूर का वीडियो ग़लत दावे से वायरल
5. हमीरपुर में पिस्टल और डंडा लेकर चलती दबंग महिला का वीडियो
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. महिला के हाथ में पिस्टल नहीं लाइटर है जबकि महिला ने हाथ में डंडा भैंस को भगाने के लिए पकड़ रखा था. पुलिस ने गाँव में महिला की दबंगई के दावे को ख़ारिज किया है.
'दबंग महिला के हाथ में पिस्टल और डंडा'..हमीरपुर के इस वायरल वीडियो का सच