बीते हफ़्ते सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल रहे. नेटीज़ेंस इन वायरल दावों पर विश्वास करते हुए बड़ी तादाद में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करते नज़र आये. बूम ने इन वायरल पोस्ट्स को चेक किया और सच्चाई का पता लगाया.
बूम की साप्ताहिक स्पेशल सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में जिन पांच फ़र्ज़ी दावों को शामिल किया है उनमें जबलपुर के रिसॉर्ट में युवती की हत्या के आरोपी का मुस्लिम कनेक्शन, गुजरात चुनाव के बीच सूरत में 'आप' नेता के रोड शो बताकर शेयर की गई तस्वीर, दिल्ली हत्याकांड के आरोपी आफ़ताब पूनावाला के पारसी होने का वायरल दावा, एलन मस्क द्वारा ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों को वापस बुलाने का आज तक का दावा और रायपुर में पुलिसवर्दी में लूटमारी के इरादे से घर में घुसे युवकों का वायरल वीडियो, शामिल हैं.
1. दिल्ली हत्याकांड के आरोपी आफ़ताब पूनावाला के पारसी होने का वायरल दावा
बूम ने पाया कि आफ़ताब पूनावाला का संबंध मुस्लिम समुदाय से है नाकि पारसी समुदाय से.
आफ़ताब पूनावाला के पारसी समुदाय से होने का ग़लत दावा सोशल मीडिया पर वायरल
2. जबलपुर के रिसॉर्ट में युवती की हत्या का आरोपी मुस्लिम है? फ़ैक्ट चेक
जबलपुर की तिलवारा पुलिस ने बूम को बताया कि मेखला रिसॉर्ट में लड़की की हत्या का आरोपी अभिजीत पाटीदार है और इस मामले में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है.
जबलपुर के रिसॉर्ट में युवती की हत्या मामले में नहीं है मुस्लिम कनेक्शन
3. सूरत में गोपाल इटालिया और राघव चड्ढा के रोड शो के रूप में वायरल तस्वीर का सच
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर साल 2017 में कोलकाता में आयोजित 'शहीद दिवस' रैली की है.
सूरत में 'आप' नेता के रोड शो के रूप में शेयर की गई ये तस्वीर कोलकाता की है
4. आज तक का दावा- एलन मस्क ने ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों को वापस बुलाया
बूम ने पाया कि आजतक का दावा ग़लत है. एलन मस्क के साथ फ़ोटो में दिख रहे दोनों व्यक्ति प्रैंकस्टर हैं.
आजतक ने चलाई निकाले गए ट्विटर के कर्मचारियों को वापस बुलाने की फ़र्ज़ी खबर
5. रायपुर में पुलिसवर्दी में लूट के इरादे से घर में घुसे लोगों का वीडियो असल में कहां से है?
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के जयपुर का है ना कि रायपुर का.
जयपुर में पुलिस की वर्दी में लूट का वीडियो रायपुर का बताकर वायरल