HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

डांस करते आरएसएस स्वयंसेवकों का वीडियो 1942 का नहीं 2015 का है

बूम ने जांच में पाया कि डांस करते आरएसएस स्वयंसेवकों का वीडियो महाराष्ट्र के नागपुर स्थित हेडगेवार स्मृति भवन का है और 2015 का है.

By -  Shivam Bhardwaj |

12 Dec 2025 6:49 PM IST

सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों की वेशभूषा में नृत्य करते हुए लोगों का वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा कि यह वीडियो ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) द्वारा आर्काइव किया गया था और 1942 का है.

वीडियो के साथ यह दावा भी किया जा रहा है कि जब भारत में 1942 में स्वतंत्रता आंदोलन (अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन) चल रहा था उस समय आरएसएस के स्वयंसेवक आजादी की लड़ाई में भाग लेने के बजाय डांस कर रहे थे और जश्न मना रहे थे. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 17 दिसंबर 2015 का है. महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस संघ शिक्षा वर्ग के तीसरे वर्ष के समापन समारोह के दौरान कुछ स्वयंसेवकों ने डांस किया था. 

भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विशेष बहस की शुरुआत की थी. इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू पर वंदे मातरम के कुछ पदों को हटाने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में कांग्रेस ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर खुद “वंदे मातरम” के केवल पहले दो पदों के इस्तेमाल के समर्थन में थे और नेहरू ने यह फैसला गीत के आगे के जटिल हिस्सों और मुस्लिम समुदाय के कुछ वर्गों की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए किया था. इसके बाद विपक्षी नेताओं ने आरएसएस पर वंदे मातरम की जगह नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे (संघ प्रार्थना) किए जाने पर सवाल खड़े किए थे.

क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन का आर्काइव फुटेज. तारीख? शायद 1942? या शायद बाद में. कुछ लोग कोई अजीब गाना गा रहे हैं और उस पर नाच रहे हैं, जबकि दूसरे भारतीय वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद गा रहे थे. 1942 में RSS नाच रहा था जब भारत इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहा था, तब वे सचमुच राज के लिए कोरियोग्राफी कर रहे थे. इतिहास के पास सबूत हैं और वे हिलते-डुलते हैं.' आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फेसबुक पर अपलोड किया गया रंगीन वीडियो मिला.

दिसंबर 2015 का वीडियो

वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर आज तक द्वारा 17 दिसंबर 2015 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के नागपुर स्थित हेडगेवार स्मृति भवन में संघ शिक्षा वर्ग की तीसरी सालगिरह के मौके पर आरएसएस स्वयंसेवकों ने डांस किया था. इस दौरान कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनका मंत्रीमंडल भी मौजूद था. ये स्वयंसेवक आरएसएस के सरकार्यवाह रहे सुरेश भैया जी जोशी का मार्गदर्शन लेने पहुंचे थे. 


Full View


नागपुर में संघ शिक्षा वर्ग के तीसरे वर्ष के समापन समारोह से जुड़ा वीडियो

संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें Gee-24 Tass की वीडियो रिपोर्ट भी मिली जिसमें वायरल वीडियो के दृश्यों को देखा जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है संघ शिक्षा वर्ग के तीसरे वर्ष के समापन के दौरान आरएसएस स्वयंसेवक झूमते नजर आए.




Tags:

Related Stories