Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • प्रकाश राज के नाम पर RSS की आलोचना...
फैक्ट चेक

प्रकाश राज के नाम पर RSS की आलोचना का फर्जी बयान वायरल

बूम ने पाया कि आरएसएस को लेकर प्रकाश राज ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. प्रकाश राज ने खुद साल 2024 में इसका खंडन किया था.

By -  Jagriti Trisha
Published -  3 March 2025 11:02 AM
  • Listen to this Article
    Prakash Raj Fake Statement on RSS, Fact Check
    CLAIMअभिनेता प्रकाश राज ने अपने एक बयान में कहा कि इंडोनेशिया में 90 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है, 2 प्रतिशत हिंदू हैं और 11 हजार मंदिर हैं. पर वहां हमने कभी दंगे-फसाद होते हुए नहीं सुना, क्योंकि वहां RSS नहीं है.
    FACT CHECKबूम ने पाया कि इंडोनेशिया के सांप्रदायिक सौहार्द को बताने वाला और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कटाक्ष करने वाला यह बयान प्रकाश राज के नाम पर गलत तरीके से साझा किया जा रहा है.

    अभिनेता प्रकाश राज का एक कथित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बयान में प्रकाश राज के हवाले से कहा गया कि मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में सांप्रदायिक सौहार्द इसलिए है क्योंकि वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नहीं है.

    बूम ने पाया कि वायरल बयान फर्जी है. प्रकाश राज ने खुद एक पोस्ट के जरिए इसका खंडन किया था.

    एक्स पर दक्षिणपंथी यूजर प्रोफेसर सुधांशु ने प्रकाश राज की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'कांग्रेसियों का पुराना दलाल *** प्रकाश राज का एक बयान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. उसने कहा है कि इंडोनेशिया में 90% आबादी मुसलमानों की है. 2% हिन्दू हैं और 11 हजार मंदिर हैं. वहां पर हमने कभी दंगा-फसाद नहीं होते हुए सुना, क्योंकि वहां RSS नहीं है.'


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.


    यह भी पढ़ें -अभिनेता प्रकाश राज की एआई निर्मित तस्वीर महाकुंभ में जाने के गलत दावे से वायरल


    फैक्ट चेक

    संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि प्रकाश राज ने हाल में आरएसएस को लेकर ऐसी कोई टिप्पणी की है.

    इस दौरान हमें साल 2024 की इससे संबंधित कुछ खबरें मिलीं. इन खबरों के मुताबिक प्रकाश राज ने वायरल दावे का खंडन किया था और बताया था कि यह बयान उन्होंने नहीं दिया.

    दरअसल 2024 में भी यह बयान प्रकाश राज के दावे से शेयर किया जा रहा था. दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस की 27 अगस्त 2024 एक रिपोर्ट के अनुसार, उस वक्त उन्होंने एक्स पर MeghUpdates द्वारा शेयर किए गए इस बयान का खंडन किया था और कहा था कि दक्षिणपंथी समूहों द्वारा उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के झूठे बयान गढ़े जा रहे हैं.

    हालांकि MeghUpdates ने वह पोस्ट बाद में डिलीट कर दिया था. उसपर प्रकाश राज का रिप्लाई नीचे देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया था कि यह बयान उनका नहीं है.

    If it’s you @MeghUpdates .. or Who ever has created this.. own it up. THIS IS NOT MY STATEMENT don’t put your statements in my name #justasking https://t.co/uD9e3agRxm

    — Prakash Raj (@prakashraaj) August 26, 2024


    इस संबंध में प्रकाश राज का 28 अगस्त 2024 को किया गया एक अन्य पोस्ट भी देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा उनके बारे में गलत सूचना और झूठे बयान फैलाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने की बात कही थी.

    In regards to the recent misinformation and false statements attributed to me by certain social media accounts, I have lodged a complaint with the police. The law will take its own course now. This hate politics .. and whatsup bigotry can not silence my Voice… nor stop me from… https://t.co/6XJsz70pCE

    — Prakash Raj (@prakashraaj) August 28, 2024


    दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में प्रकाश राज ने यह भी बताया था कि इसके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा था, "यह एक आम रणनीति है. दक्षिणपंथी लोग इस तरह के बयान गढ़ते हैं और अपने झूठ को प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. उनका उद्देश्य मुझे हिंदुओं के खिलाफ एक व्यक्ति के रूप में पेश करना है."


    दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट

    हालांकि विभिन्न मौकों पर प्रकाश राज आरएसएस की आलोचना करते नजर आए हैं पर हमारी जांच में यह स्पष्ट है कि यह बयान उन्होंने नहीं दिया. हमने पड़ताल में यह भी पाया कि इंडोनेशिया दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देशों में से एक है और यहां लगभग दस हजार हिंदू मंदिर हैं.


    यह भी पढ़ें -महाकुंभ में आतंकी से लेकर जॉन सीना के डुबकी लगाने तक, AI जनरेटेड कंटेंट से फैलाया गया झूठ


    Tags

    Fake statementFact Check
    Read Full Article
    Claim :   अभिनेता प्रकाश राज ने अपने एक बयान में कहा कि इंडोनेशिया के मुस्लिम बहुल देश होने के बावजूद वहां हमने कभी दंगे-फसाद होते हुए नहीं सुना, क्योंकि वहां RSS नहीं है.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!