फैक्ट चेक

प्रधानमंत्री का अपमान करती 'दि न्यूयॉर्क टाइम्स' की फर्जी पेपर कटिंग वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल 'दि न्यूयॉर्क टाइम्स' के नाम वाली पेपर कटिंग एडिटेड है. 'दि न्यूयॉर्क टाइम्स' ने ऐसी कोई भी तस्वीर या रिपोर्ट पब्लिश नहीं की है.

By - Rohit Kumar | 20 March 2024 2:33 PM IST

प्रधानमंत्री का अपमान करती दि न्यूयॉर्क टाइम्स की फर्जी पेपर कटिंग वायरल

सोशल मीडिया पर 'दि न्यूयॉर्क टाइम्स' न्यूजपेेपर के दावे वाली एक पेपर कटिंग का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को बिना कपड़ों के एक सिंहासन पर बैठा दिखाया है. तस्वीर के बगल में अंग्रेजी में सुप्रीम कोर्ट और एसबीआई का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. यूजर्स पेपर कटिंग को सच मानते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल पेपर कटिंग का स्क्रीनशॉट एडिटेड है. 'दि न्यूयॉर्क टाइम्स' ने ऐसी कोई भी तस्वीर या रिपोर्ट पब्लिश नहीं की है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इलेक्टोरल बॉन्ड पर इंटरनेशनल मीडिया दि न्यूयॉर्क टाइम्स बता रहा है कि राजा नंगा हो चुका है.'



अन्य यूजर ने भी इसी दावे के साथ यह तस्वीर शेयर की है. 

आर्काइव पोस्ट यहां देखें. 



फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा. वायरल पेपर कटिंग पर 15 मार्च 2024 लिखा था. हमने इसी दिन के 'दि न्यूयॉर्क टाइम्स' पेपर के ई-प्रिंट वर्जन को देखा तो पाया कि वहां ऐसी कोई भी तस्वीर और रिपोर्ट नहीं थी. 



'दि न्यूयॉर्क टाइम्स' की न्यूज वेबसाइट पर भी ऐसी कोई तस्वीर या रिपोर्ट नहीं थी.  

वायरल पेपर कटिंग में सटायर एडिशन (व्यंग संस्करण) लिखा था. पेपर कटिंग की डिजायन, फॉन्ट और स्टाइल शीट भी किसी अंतरराष्ट्रीय अखबार की तरह नहीं दिख रही थी.. पेपर कटिंग में एक जगह पर रिपोर्ट बाय एजुकेटेड बिल्‍ला (Report by- @EducatedBilla) भी लिखा था. इस अकाउंट ने 15 मार्च 2024 को यह फर्जी पेपर कटिंग शेयर की थी. 


हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि 'दि न्यूयॉर्क टाइम्स' के दावे से फर्जी एडिटेड पेपर कटिंग को शेयर किया गया है. 



Tags:

Related Stories