शी जिनपिंग द्वारा राहुल गांधी को धन्यवाद देने का ग्लोबल टाइम्स की पोस्ट का फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट वायरल
बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है और ग्लोबल टाइम्स ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को अरुणाचल प्रदेश के बजाय मणिपुर से शुरू करने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद देने को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया है.
एक फर्जी एक्स (पूर्व में ट्विटर) स्क्रीनशॉट में यह दावा किया गया है कि सरकारी समाचार आउटलेट ग्लोबल टाइम्स ने पोस्ट किया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अरुणाचल प्रदेश के बजाय मणिपुर से अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धन्यवाद दिया.
बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट मनगढ़ंत है और ग्लोबल टाइम्स ने शी जिनपिंग द्वारा गांधी को धन्यवाद देने पर कुछ भी रिपोर्ट नहीं किया है जैसा कि ग्राफिक में दावा किया गया है.
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', जो 6700 किमी लंबी यात्रा है, राहुल गांधी द्वारा 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से शुरू की गई थी और 20 मार्च 2024 को मुंबई में समाप्त होने से पहले 15 राज्यों से होकर गुजरेगी.
एक्स स्क्रीनशॉट को गौरव प्रधान ने फेसबुक पर इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया, "जब इस यात्रा का पहला रुट जारी हुआ था तो पहले दिन मैंने आपको क्या बताया था, अरुणाचल को छोड़ दिया गया था. कांग्रेस मतलब चीनी एकाधिकार है."
स्क्रीनशॉट में ग्लोबल टाइम्स की एक पोस्ट दिखाई गई है, जिसमें शी जिनपिंग की तस्वीर है और कैप्शन में लिखा है, "चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग ने भारतीय कब्जे वाले अरुणाचल प्रदेश के बजाय अपनी 'भारत न्याय यात्रा' मणिपुर से शुरू करके चीन की संप्रभुता का सम्मान करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धन्यवाद दिया."
बूम ने इससे पहले भी गौरव प्रधान द्वारा पोस्ट की गई कई गलत दावों को फैक्ट चेक किया है.
यही वायरल स्क्रीनशॉट वेरिफाइड एक्स यूजर मिन्नी राजदान (@mini_razdan10) ने इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया था किस, "चीन ने मणिपुर से न्याय यात्रा शुरू करने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद दिया, न कि (चीन के अनुसार) भारत अधिकृत अरुणाचल से...!!! ?? में दूसरे शब्दों में...,,कांग्रेस चीन एक ही पृष्ठ पर है."
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है और ग्लोबल टाइम्स ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा अरुणाचल प्रदेश के बजाय मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धन्यवाद देने पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया है.
हमने एक्स पर एडवांस टूल का इस्तेमाल करते हुए सर्च किया. हमें ग्लोबल टाइम्स के एक्स हैंडल का कोई भी पोस्ट डिलीट किया हुआ नहीं मिला जिसमें शी जिनपिंग या राहुल गांधी के बारे में कोई जिक्र किया गया हो. इसके अतिरिक्त, हमें 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर शी जिनपिंग की टिप्पणी को लेकर सरकारी समाचार आउटलेट ग्लोबल टाइम्स की कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके अलावा,वायरल पोस्ट में कई विसंगतियां हैं जो यह भी संकेत देती हैं कि इसे ग्लोबल टाइम्स द्वारा पोस्ट नहीं किया गया. उदाहरण के लिए 'प्रीमियर' शब्द का इस्तेमाल शी जिनपिंग का वर्णन करने के लिए किया जाता है, लेकिन इस शब्द को आधिकारिक तौर पर उन्हें संबोधित करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है, आधिकारिक शब्द 'चीनी राष्ट्रपति' है.
हमने एक बार फिर एक्स के एडवांस टूल से सर्च किया जिसमें पता चला कि ग्लोबल टाइम्स ने कभी भी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को संबोधित करने के लिए 'प्रीमियर' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है.
इसके अलावा, ग्लोबल टाइम्स के एक्स पोस्ट के इस वायरल स्क्रीनशॉट या ऐसी किसी भी घटना पर कोई भी अन्य विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. यदि यह वास्तव में पोस्ट किया गया होता और ऐसी पोस्ट के कई स्क्रीनशॉट होते तो संभव है कि कोई न कोई इसे अवश्य कवर करता.
बूम ने ईमेल के माध्यम से प्रतिक्रिया के लिए ग्लोबल टाइम्स से संपर्क किया है, जवाब मिलने पर लेख को अपडेट किया जाएगा.
राम मंदिर के लिए नेपाल से उपहार लेकर निकले लोगों के दावे से ग्रेटर नोएडा का वीडियो वायरल