ED, CBI के सामने नेताओं के पेश न होने पर उनकी आलोचना करता अरविन्द केजरीवाल का फ़र्ज़ी ट्वीट वायरल
बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2012 में ऐसा कोई बयान नहीं दिया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुराना एक्स पोस्ट (ट्वीट) दिखाता स्क्रीनशॉट इस झूठे दावे के साथ वायरल है कि वर्ष 2012 में उन्होंने उन राजनेताओं की आलोचना की थी जिन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट और उसके साथ किया जा रहा दावा, दोनों फ़र्ज़ी हैं. अरविंद केजरीवाल ने 2012 में ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया था.
ग़ौरतलब है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी, 2024 को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए अपना तीसरा समन जारी किया है, इससे पहले वह 2 नवंबर और 21 दिसंबर को ईडी द्वारा जारी पहले दो समन में शामिल नहीं हुए थे. ईडी ने उन्हें उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है. ये वही मामला है जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया जेल में हैं.
दक्षिणपंथी एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ऋषि बागरी ने केजरीवाल के पोस्ट का यह फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट जिसे कथित तौर पर 24 नवंबर, 2012 को पोस्ट किया गया था, को शेयर किया जिसमें लिखा है, "एक देशभक्त भारतीय के रूप में, मेरा सिर शर्म से झुक जाता है जब हमारे भ्रष्ट नेता ईडी और सीबीआई जांच एजेंसियों के कई समन के बाद भी उनके सामने पेश नहीं होते हैं. जबकि उन्हें आरोप लगते ही तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था.”
बागरी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा जिसका अनुवाद है, "इससे अधिक सहमत नहीं हो सका 🙌".
बूम ने पहले भी बागरी द्वारा किए गए कई झूठे और भ्रामक दावों को फ़ैक्ट चेक किया है. यहां पढ़ें.
अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद और केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, "मैं अरविंद केजरीवाल से 100% सहमत हूं.”
इस स्क्रीनशॉट को फ़ेसबुक पर अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया जिसे यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है. अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर कभी ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है.
हमने स्क्रीनशॉट में उल्लिखित तारीख, 24 नवंबर 2012 को अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक एक्स अकाउंट द्वारा किए गए पोस्ट देखने के लिए ट्विटर के एडवांस सर्च टूल का उपयोग किया. हमने उस दिन अरविन्द केजरीवाल के द्वारा किए गए सभी ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट नीचे लगाया हैं, जिनमें से किसी में भी वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट से मिलता-जुलता कोई पोस्ट शामिल नहीं है.
केजरीवाल की इस कथित वायरल पोस्ट में कुल कैरेक्टर संख्या 257 है. जबकि नवंबर 2017 तक एक एक्स (तब ट्विटर) पोस्ट में अधिकतम कैरेक्टर की अनुमति केवल 140 ही थी.
आगे और पड़ताल करने पर हमें आम आदमी पार्टी दिल्ली के सोशल मीडिया प्रमुख अमनप्रीत सिंह उप्पल द्वारा एक्स पर दिया गया स्पष्टीकरण भी मिला, उन्होंने इस वायरल पोस्ट को फ़र्ज़ी बताया था.
ईवीएम के विरोध के फ़र्ज़ी दावे से पीएम मोदी का पुराना वीडियो वायरल