HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बुजुर्ग महिला से लूट की कोशिश का वीडियो फ़र्जी दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़र्जी है. गला दबाता व्यक्ति उस महिला का बेटा नहीं बल्कि एक चोर है. यह 26 जनवरी की आंध्र प्रदेश की घटना है.

By - Jagriti Trisha | 2 Feb 2024 10:01 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है, वीडियो में दिख रहा शख्स एक महिला का बेरहमी से गला घोंट रहा है. वीडियो इस झूठे दावे से वायरल है कि गला घोंटने वाला उस महिला का बेटा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फर्जी है. गला दबाता व्यक्ति उस महिला का बेटा नहीं बल्कि एक चोर है. यह 26 जनवरी की आंध्र प्रदेश की घटना है, जब काम करने आए केबल ऑपरेटर ने महिला को अकेला पाकर चोरी करने के इरादे से उसका गला घोंट दिया था.

यह सीसीटीवी फुटेज है, इसमें एक व्यक्ति, कुर्सी पर बैठी महिला का बड़ी बेरहमी से गला दबा रहा है. महिला लगातार छुड़ाने की कोशिश कर रही है. सोशल मीडिया पर लोग व्यक्ति को महिला का बेटा बता रहे हैं. वीडियो के संवेदनशील होने के कारण हम वीडियो को यहां नहीं लगा रहे हैं.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इसी फ़र्जी दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'हे ईश्वर, ये राक्षस कौन है. जो अपनी ही मां को इतनी बेरहमी से मार दिया. मुझे नहीं पता ये कौन है कहां का है? लेकिन इतना Repost करो कि ये राक्षस पकड़ा जाये.'


 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी इस वीडियो को इसी मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया गया है. 



 

फैक्ट चेक

वायरल दावों की सच्चाई जानने के लिए बूम ने सबसे पहले वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन को स्कैन किया. वहां कई यूजर्स ने इस शख्स को बेटा नहीं बल्कि केबल टेक्नीशियन बताया था. इससे हमें शक हुआ कि वायरल दावा फ़र्जी है. 

आगे हमने वीडियो से संबंधित कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया पर हमें वीडियो से संबंधित ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो इन वायरल दावों की पुष्टि करती हो.

फिर हमने वीडियो के की-फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. उसके जरिए हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आंध्रप्रदेश की घटना है और महिला का गला घोंटता शख़्स एक चोर है.

30 जनवरी के एबीपी न्यूज और 31 जनवरी के नवभारत टाइम्स के अनुसार, ये 26 जनवरी की आंध्रप्रदेश के अनकापल्ले की घटना है, जब काम करने आए टेक्नीशियन ने 67 वर्षीय महिला का चेन लूटने के इरादे से गला घोंट दिया था, रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को बाद में अस्पताल ले जाया गया जिससे कि उनकी जान बच गई.

रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि आरोपी की पहचान केबल ऑपरेटर गोविंद के रूप में हुई, आरोपी अक्सर उनके के यहां काम के सिलसिले में आता था. पुलिस ने IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 394 (डकैती करते समय जानबूझकर चोट पहुंचाने) की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इन रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो से मैच करती तस्वीरें भी मौजूद हैं.



आगे हमने गूगल ट्रांसलेशन की मदद से तेलुगु कीवर्ड्स के जरिए कुछ रिपोर्ट्स की तलाश की, इससे हमें 30 जनवरी की जी न्यूज और ईटीवी भारत की रिपोर्ट मिली.

इन रिपोर्ट्स के अनुसार, आंध्रप्रदेश के गवरपालेम में रहने वाली 67 वर्षीय लक्ष्मी नारायणम्मा ने काम के लिए केबल ऑपरेटर गोविंद को बुलाया था. घर में वह अकेली थीं जिसका फायदा उठाकर उसने चोरी के इरादे से उनका गला घोंट दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गईं.


इन रिपोर्ट्स को देखने से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में महिला का गला घोंटता शख्स उसका बेटा नहीं बल्कि एक केबल ऑपरेटर है, जिसने चोरी के इरादे से ऐसा किया था.

Related Stories