HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट के बंद होने का गलत दावा वायरल

आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बूम से बातचीत में वायरल दावे का खंडन किया है.

By -  Shivam Bhardwaj |

4 Jun 2025 5:43 PM IST

सोशल मीडिया पर 3 जून 2025 से 500 रुपये के नोट की छपाई बंद होने और मार्च 2026 से नोट के चलन से बाहर हो जाने के दावे से पोस्ट वायरल है. तमाम यूजर दावा कर रहे हैं कि मार्च 2026 के बाद 500 रुपये का नोट बंद हो जाएगा. 

बूम से बातचीत मे आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने वायरल दावे का खंडन किया. आरबीआई  ने 500 रुपये के नोट की छपाई बंद होने और मार्च 2026 तक 500 रुपये के नोट बंद किए जाने की कोई अधिसूचना जारी नहीं की है. 

फेसबुक यूजर ने 500 रुपये के नोट की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, '500 का नोट खत्म, आज का समाचार यह है कि आज से 500 के नोट की छपाई बंद हो गयी है. मार्च 2026 के बाद से 500 का नोट नहीं चलेगा. केवल 200 व 100 के और छोटे नोट ही चलेंगे. मार्च 2026 तक बैंक 500 का नोट वापस लेगी लेकिन देगी नहीं. अब ATM से भी धीरे-धीरे 500 के नोट आना बंद हो जाएंगे.'



आर्काइव लिंक

 फैक्ट चेक 

वायरल दावे की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. अपनी जांच में हमें दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भी हमें वायरल दावे की पुष्टि करने वाली कोई प्रेस विज्ञप्ति/अधिसूचना नहीं मिली. 

हमें वेबसाइट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 100 और 200 रुपये के नोटों के बारे में 28 अप्रैल 2025 को जारी की गई अधिसूचना मिली. इसके अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने आमजन द्वारा अक्सर उपयोग किए जाने वाले 100 और 200 रुपये के नोटों की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु बैंकों को आदेशित किया है.

बैंक ने 30 सितंबर 2025 तक 75% एटीएम द्वारा कम से कम 1 कैसेट के माध्यम से ₹100 / 200 के बैंक नोटों के वितरण का आदेश दिया है. बैंक ने 31 मार्च, 2026 तक 90% एटीएम द्वारा कम से कम 1 कैसेट के माध्यम से ₹100/200 के नोटों के वितरण का आदेश दिया है.

वायल दावे की जांच के लिए ने बूम ने आरबीआई से भी संपर्क किया. आरबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर वायरल दावे का खंडन किया है.

भारत सरकार की नोडल एजेंसी प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी अपनी जांच में वायरल दावे को गलत बताया है. 


Tags:

Related Stories