सोशल मीडिया पर ₹500 और ₹1000 के पुराने नोट बदलने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ नए नियम जारी किए जाने का दावा किया जा रहा है. एक ग्राफिक के हवाले से दावा किया जा रहा है कि जनता के पास ₹500 और ₹1,000 के पुराने नोट बदलने का आखिरी मौका है. इसके लिए आरबीआई ने नए नियम जारी किए हैं.
बूम ने जांच में पाया कि रिजर्व बैंक ने हाल ही में ₹500 और ₹1,000 के पुराने नोट बदलने के लिए कोई नियम जारी नहीं किए हैं.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने लिखा है, "पुराने ₹500 और ₹1000 के नोट बदलने का आखिरी मौका ! RBI ने जारी किए नए नियम" आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर समान दावे वाला एक ग्राफिक वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
हमें अपनी जांच में वायरल दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
रिजर्व बैंक ने जारी नहीं की ऐसी कोई अधिसूचना
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर भी हमें वायरल दावे की पुष्टि करने वाली कोई प्रेस विज्ञप्ति/अधिसूचना नहीं मिली.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम अधिसूचना 28 अक्टूबर 2025 को जारी की गई है. इसमें बैंकों में जमा खातों, लॉकरों और सुरक्षित अभिरक्षा में रखी वस्तुओं के नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया को स्पष्ट, सरल और शीघ्र बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. इनका उद्देश्य किसी ग्राहक की मृत्यु के बाद उसके परिवार के दावे के निपटान की प्रक्रिया को आसान बनाना है.
आरबीआई पीआरओ बोले- ऐसी कोई सूचना नहीं
आरबीआई दिल्ली शाखा के जन संपर्क अधिकारी सुमन झा ने बूम को बताया कि ₹500 और ₹1000 के पुराने नोट बदलने के लिए नए नियमों को जारी किए जाने के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है. आगे उन्होंने कहा कि इस संबंध में वेबसाइट पर भी कोई जानकारी नहीं है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने दावे को गलत बताया
भारत सरकार की नोडल एजेंसी प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी अपनी जांच में वायरल दावे को गलत बताया है.
जुलाई 2017 में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार ने पुराने नोट बदलने के लिए एक और मौका देने से साफ इनकार कर दिया था.


