सोशल मीडिया पर आज तक (Aaj Tak) न्यूज़ चैनल का एक स्क्रीनशॉट वायरल है. स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बयान दिया है कि "ठाकुरों का ख़ून गर्म है, ठाकुरों से गलतियाँ हो जाती हैं."
वायरल स्क्रीनशॉट में आज तक LIVE लोगो के साथ नीचे पट्टी पर ब्रेकिंग न्यूज़ जैसी प्लेट है और साथ ही योगी आदित्यनाथ की तस्वीर देखी जा सकती है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है. योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
फ़ेसबुक पर वायरल स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "ऐसे शर्मनाक बयान देकर प्रदेश में बहन बेटियों की इज्जत से खेलने वाले लोगों के प्रति ऐसी सोच से प्रतीक होता है कि कौन सी मानसिकता के लोग हैं".
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
मुख्यमंत्री नहीं बनाये जाने पर योगी आदित्यनाथ ने दी सपा ज्वाइन करने की धमकी? फ़ैक्ट-चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. लेकिन हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली जो इस वायरल दावे की पुष्टि करती हो. यदि योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कोई विवादित बयान दिया होता तो निश्चित तौर पर उनका यह बयान मीडिया में सुर्ख़ियाँ बटोरता.
इसके बाद हमने योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ आज तक के वायरल स्क्रीनशॉट को खोजा, जो हमें आज तक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 2 अक्टूबर 2020 की एक ख़बर में मिला.
"BREAKING NEWS" के साथ प्रसारित की गई ख़बर में बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर हाथरस के डीएसपी, एसपी और इंस्पेक्टर के ख़िलाफ़ सस्पेंसन की कार्यवाई के आदेश दिए हैं.
56 सेकंड की समयावधि पर योगी आदित्यनाथ को उसी मुद्रा में बैठे देखा जा सकता है जैसा कि वायरल स्क्रीनशॉट में है. जबकि ऊपरी पट्टी पर ब्रेकिंग न्यूज़ और आज तक LIVE का लोगो है.
हमने पाया कि असल ख़बर में "हाथरस पर आजतक की ख़बर का बड़ा असर" की जगह "ठाकुरों का ख़ून गर्म है, ठाकुरों से गलतियाँ हो जाती हैं: योगी" शब्दों को एडिट करके अलग से जोड़ा गया है.
नीचे हमने आज तक के वायरल स्क्रीनशॉट और असल ख़बर के स्क्रीनशॉट के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है.
अखिलेश यादव के लिये लकी है '2' नंबर, क्या है इस वायरल मैसेज की हक़ीक़त?