फैक्ट चेक

थाईलैंड में तीन सिर वाले हाथी का वीडियो महाकुंभ के दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो थाईलैंड में आयोजित हुए 'खोन महोत्सव 2024' का है. इसमें एक हाथी के चेहरे पर दो मुखौटे लगे हुए हैं.

By -  Rohit Kumar |

4 Jan 2025 4:41 PM IST

थाईलैंड में तीन सिर वाले हाथी का वीडियो महाकुंभ के दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी के तीन सिर नजर आ रहे हैं. यूजर इस वीडियो को प्रयागराज के महाकुंभ का बताकर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने पाया कि तीन सिर वाले हाथी का यह वीडियो थाइलैंड में 30 मई से 3 जून 2024 के बीच आयोजित हुए 'खोन महोत्सव 2024' का है. इसमें एक हाथी के अगल-बगल दो अन्य मुखौटे लगाए गए हैं. इस वीडियो का प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है. 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. यूपी सरकार ने इस महाकुंभ के आयोजन के लिए 5,435.68 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है. मेले का समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा.

फेसबुक पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्रयागराज महा कुंभ में तीन मुख वाले अद्भुत गजानन का दर्शन करिए हर हर महादेव'.


(आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

थाइलैंड के 'अयुथ्या खोन महोत्सव 2024' का वीडियो

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें फेसबुक पर इससे जुड़े कई फोटो-वीडियो मिले.

हमें फेसबुक पेज Thai Culture to the World पर 5 जून 2024 को शेयर की गई वायरल वीडियो के कीफ्रेम से मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली. तस्वीर के कैप्शन में इसे 'अयुथ्या खोन महोत्सव 2024' का बताया गया. इस तस्वीर के बारे में बताया गया कि इंद्र देवता के वेश में इंतोरचित एरावन हाथी पर सवार हैं.  

इस तस्वीर में यह भी देखा जा सकता है कि हाथी के अलग-बगल उसी के जैसे दो मुखौटे भी लगाए गए हैं, जिससे वह तीन सिर वाला हाथी नजर आता है. 

Full View


एक अन्य फेसबुक पेज อยุธยารีวิว-Review Ayutthaya पर इसी महोत्सव की कुछ और तस्वीर भी शेयर की गई थीं. 

'अयुथ्या खोन महोत्सव' थाईलैंड के अयुथ्या में आयोजित होने वाला एक प्रमुख सांस्कृतिक उत्सव है. इसमें मुख्य रूप से खोन नृत्य-नाटक होता है. खोन महोत्सव में कलाकार मुखौटे पहनकर रामाकियन रामायण (थाई रामायण) की कहानियों का मंचन करते हैं.

खोन (Khon) थाईलैंड की एक पारंपरिक नृत्य-नाटक शैली है, यह अयुथ्या साम्राज्य (1350-1767) के समय से प्रचलित है. 

हमें Ayutthaya Tourism and Sports फेसबुक पेज पर इस इवेंट की पूरी जानकारी मिली. पेज पर 29 मई 2024 की एक पोस्ट में बताया गया कि 30 मई से 3 जून 2024 के बीच होने वाले अयुथ्या खोन महोत्सव 2024 कार्यक्रम की यहां पूरी लाइव कवरेज मिलेगी. 

Full View


Tags:

Related Stories