फैक्ट चेक

श्रीनगर में आतंकवादी की 'लाइव गिरफ़्तारी' के दावे से वायरल वीडियो असल में कहां से है?

यूज़र्स वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि श्रीनगर में पुलिस द्वारा आतंकवादी की गिरफ़्तारी का यह लाइव वीडियो है.

By - Mohammad Salman | 14 Aug 2021 7:34 PM IST

श्रीनगर में आतंकवादी की लाइव गिरफ़्तारी के दावे से वायरल वीडियो असल में कहां से है?

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक आतंकवादी की गिरफ़्तारी के दावे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूज़र्स वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि श्रीनगर में पुलिस द्वारा आतंकवादी की गिरफ़्तारी का यह लाइव वीडियो है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. यह वीडियो ब्राज़ील के पेरोला से है.

नीरज चोपड़ा के नाम से फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल

17-सेकंड की क्लिप में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाहन एक बाइक सवार व्यक्ति का पीछा करती है. इस बीच बाइक सवार पुलिस गाड़ी की टक्कर से गिर जाता है और एक पुलिसकर्मी उसे पकड़ते हुए ज़मीन पर पटक देता है.

वायरल वीडियो क्लिप फ़ेसबुक और ट्विटर पर "श्रीनगर लाईव आतकवादी गिरफ्तार" कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.

Full View



पोस्ट यहां देखें.

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

फ़ेसबुक पर वायरल


क्या राहुल गाँधी ने Olympics स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा से जोड़कर ये ट्वीट किया?

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो को कीफ्रेम में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च किया तो वायरल वीडियो से मेल खाने वाली तस्वीरों वाली मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं.

हमने पाया कि वायरल वीडियो ब्राज़ील के पेरोला का है, जहां स्थानीय पुलिस ने बाइक सवार एवेनिया पेरोला बायिंटन का पीछा किया और उसे पकड़ लिया, जिसने रुकने के लिए कहने पर कथित तौर पर भागने की कोशिश की थी.

ब्राज़ील की एक न्यूज़ वेबसाइट OBEMDITO की 2 अगस्त 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो रविवार की रात ब्राजील के पेरोला में सेंट्रल एरिया में रिकॉर्ड किया गया था. पुलिस के गश्ती दल ने सेंट्रल एरिया में एक किशोर मोटरसाइकिल चालक को रोका था, उसने पुलिस वाहन को देखकर शहर की कई सड़कों में बाइक दौड़ाते हुए पुलिस को चकमा देने की कोशिश थी.


इसी न्यूज़ रिपोर्ट में हमें वायरल वीडियो का फ़ुल वर्ज़न मिला. नीचे देखें.

Full View

हमने गूगल मैप्स पर वायरल वीडियो से मेल खाती लोकेशन ट्रेस की. गूगल मैप्स लोकेशन में हूबहू दुकान का बोर्ड देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में हैं.


वायरल वीडियो कैलाश पर्वत के ऊपर का दृश्य नहीं दिखाता

Tags:

Related Stories