HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

'आप' पर निशाना साधते हुए बीजेपी दिल्ली ने शेयर की गड्ढों वाली सड़क की एडिटेड तस्वीर

बूम ने पाया कि बारिश के बाद दिल्ली की बदहाल सड़क दिखाती यह तस्वीर एडिटेड है. मूल तस्वीर गेटी इमेज की वेबसाइट पर 30 सितंबर 2024 को अपलोड की गई थी.

By -  Jagriti Trisha |

29 Dec 2024 1:49 PM IST

दिल्ली चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए बदहाल सड़क की एक एडिटेड तस्वीर शेयर की. इसके साथ दावा किया कि थोड़ी-सी बारिश के बाद दिल्ली के सड़कों का हाल देखिए.

आपको बता दें कि बीते 27 दिसंबर 2024 को देश की राजधानी दिल्ली में बारिश हुई और तापमान में बड़े पैमाने पर गिरावट देखी गई. इसी बीच बीजेपी दिल्ली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक बाइकसवार एक सड़क से गुजर रहा है, उस सड़क पर ढेर सारे गड्ढे मौजूद हैं. 

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. मूल तस्वीर गेटी इमेजज की वेबसाइट पर 30 सितंबर 2024 को शेयर की गई थी, जिसमें वायरल तस्वीर जैसे गड्ढे नहीं थे.

वायरल तस्वीर में ऊपर की तरफ लिखा है, 'AAP का झूठ लंदन-पेरिस जैसी सड़कें, दिल्ली का सच सड़कों पे गड्ढे.' तस्वीर में नीचे की तरफ बीजेपी के चुनाव चिन्ह के साथ लिखा है, 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे.



पोस्ट का आर्काइव लिंक.

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी अपने एक्स पर इस एडिटेड तस्वीर को इसी समान दावे से शेयर किया.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


 फैक्ट चेक

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने बाइकसवार वाले कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए फोटो स्टॉक वेबसाइट गेटी इमेजज पर हमें 30 सितंबर 2024 की अपलोड की गई मूल तस्वीर मिली. हमने पाया कि इस तस्वीर में सड़क पर वायरल तस्वीर जैसे गड्ढे नहीं हैं.



गेटी इमेजज के मुताबिक, यह तस्वीर 30 सितंबर 2024 को पत्रकार संचित खन्ना द्वारा ली गई थी. तब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ कालकाजी स्थित आउटर रिंग रोड के पास सड़कों का निरीक्षण करने पहुंची थीं.

निरीक्षण के दौरान एनएसआईसी कॉम्प्लेक्स की पास के सड़क पर गड्ढे देखे गए. आतिशी ने सड़कों का मुआयना किया और अधिकारियों को दिवाली तक गड्ढा मुक्त दिल्ली बनाने का निर्देश दिया.

हालांकि गड्ढों के अलावा वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर में कुछ और भी असमानताएं हैं. पर इसमें यह स्पष्ट है कि इसी तस्वीर को एडिट कर वायरल तस्वीर को क्रिएट किया गया है.



गेटी इमेजज की वेबसाइट पर आतिशी द्वारा किए गए इस निरीक्षण की और भी तस्वीरें मौजूद हैं. समान सड़क और बैकग्राउंड वाली एक अन्य तस्वीर नीचे देख सकते हैं. 



30 सितंबर 2024 की न्यूज 18 और एनडीटीवी की रिपोर्ट की मुताबिक सीएम आतिशी के नेतृत्व में दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों और पीडब्ल्यूडी आधिकारियों ने शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों का मुआयना किया था. इसके बाद आतिशी ने दिवाली तक दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था.


Tags:

Related Stories