HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

‘देख रहा है बिनोद?’ BJP और AAP ने वेबसीरीज पंचायत के डीपफेक वीडियो किए शेयर

यह वीडियो एआई वॉयस क्लोनिंग करके एडिट किए गए हैं. बूम ने पंचायत सीरीज के एक्टर फैसल मलिक से भी संपर्क किया, जिन्होंने दिल्ली चुनाव में AAP का समर्थन करने के किसी भी दावे का खंडन किया है.

By -  Swasti Chatterjee |

2 Jan 2025 3:00 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए वेबसीरीज पंचायत के दो डीपफेक वीडियो शेयर किए.

बीजेपी दिल्ली के एक्स अकाउंट से पंचायत का एक पॉपुलर सीन 'देख रहा है बिनोद' वाला एडिटेड वीडियो शेयर किया गया. वीडियो में 'बनराकस और विनोद' की भूमिका निभाने वाले एक्टर दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक की वॉइस क्लोनिंग शामिल है.

एक मिनट के डीपफेक वीडियो में दुर्गेश कुमार आरोप लगाते दिख रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों की निजी जानकारी इकट्ठा कर रही है.

वीडियो में आगे एक्टर ने लोगों से वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए यह भी निवेदन किया कि किसी को भी उन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहिए, जिनमें व्यक्तिगत जानकारी शेयर करना अनिवार्य हो.

(आर्काइव लिंक)

वीडियो में बीजेपी द्वारा AAP की योजनाओं और पंजीकरण प्रक्रियाओं पर उठाए जा रहे सवालों के बारे में दैनिक जागरण की एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी शामिल है.

दैनिक जागरण की 25 दिसंबर 2024 की इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार के विभागों ने AAP की इन योजनाओं पर सवाल उठाए हैं और पंजीकरणों को भी अवैध बताया है.

यह विवाद तब और बढ़ गया जब 28 दिसंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत पर इस मामले में कार्रवाई की. वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के चुनावी वादे वाली इन योजनाओं के पंजीकरण के नाम पर महिलाओं की निजी जानकारी इकट्ठा करने वाली कंपनियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का आदेश दिया.

बीजेपी द्वारा शेयर किया गया यह डीपफेक वीडियो इसी विवाद के बारे में है, जिसमें AAP के इस पंजीकरण अभियान को फ्रॉड बताया गया है. 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन आरोपों के जवाब में बीजेपी पर 'फर्जी जांच के आदेश' का आरोप लगाया. उन्होंने दिल्ली में AAP की मुफ्त आवश्यक सुविधाओं की योजना पर जोर दिया, जो मैसेज AAP द्वारा शेयर किए गए एडिटेड वीडियो में भी दिखाई देता है. 

AAP के आधिकारिक एक्स हैंडल ने पंचायत वेबसीरीज के प्रमोशनल शूट का एक एडिटेड वीडियो शेयर किया. इसमें वेबसीरीज के मुख्य एक्टर जितेंद्र कुमार, फैसल मलिक और रघुबीर यादव AAP सरकार द्वारा दिल्लीवासियों को दी गई मुफ्त सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं.

(आर्काइव लिंक)

हालांकि दोनों ही वीडियो में साफ तौर पर बताया गया है कि ये स्पूफ (मजाकिया नकल वाले वीडियो) हैं.

एआई वॉयस क्लोन का इस्तेमाल किया गया

बूम ने जर्नलिस्ट और रिसर्चर के लिए उपलब्ध TrueMedia के डीपफेक डिटेक्शन टूल का उपयोग करके इन दोनों वीडियो का टेस्ट किया. 

इसमें हमें दोनों वीडियो को एडिट किए जाने के पर्याप्त सबूत मिले. दोनों वीडियो क्लिप में एआई-जनरेटेड ऑडियो का इस्तेमाल किया गया है.

हमें बीजेपी और AAP द्वारा बनाए गए इन डीपफेक एडिटेड वीडियो के मूल वीडियो भी मिले.

Full View

Full View

एक्स पर एक यूजर ने AAP द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को शेयर करते हुए पंचायत निर्माता ‘द वायरल फीवर’ से सवाल किया है कि क्या वह दिल्ली चुनाव में AAP का समर्थन कर रहे हैं?

बूम ने इस मामले में वेबसीरीज के एक्टर फैसल मलिक से संपर्क किया. उन्होंने राजनीतिक दल के साथ किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार किया है.

Tags:

Related Stories