सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक युवक ने अपनी मां से निकाह कर लिया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल दावा गलत है. पाकिस्तान में अब्दुल अहद नाम के एक युवक ने सामाजिक रूढ़िवादिता को चुनौती देते हुए अपनी मां की दूसरी शादी कराई थी. अब्दुल अहद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका इमोशनल वीडियो भी शेयर किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (आर्काइव लिंक) पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान से चौंकाने वाली खबर, एक बेटे ने 18 साल तक पालन-पोषण करने के बाद अपनी मां से शादी कर ली. दुनियाभर में खबर वायरल है, अब्दुल अहद ने खुद अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की, अब्दुल ने खुद इस बात का खुलासा किया.’
इसी तरह फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें कई मीडिया आउटलेट ( इंडिया टुडे, हिंदुस्तान टाइम्स और नवभारत टाइम्स) पर यह खबर मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में अब्दुल अहद नाम के एक युवक ने अपनी मां की दूसरी शादी कराने में मदद की, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उसकी प्रशंसा हो रही है. युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां के साथ भावुक पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके निकाह की क्लिप भी शामिल है.
हमें अब्दुल अहद का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जहां 18 दिसंंबर 2024 को यह वीडियो शेयर किया था.
इस वीडियो में एक वॉइस ओवर भी है जिसका हिंदी अनुवाद है, "पिछले 18 वर्षों में मैंने अपनी मां को एक विशेष और सुखद जीवन देने की पूरी कोशिश की, जैसा कि उन्होंने हमारे लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. हालांकि वह भी अपने लिए एक सुखद और खुशहाल जीवन की पूरी हकदार थीं, इसलिए एक बेटे के रूप में, मुझे लगता है कि मैंने सही निर्णय लिया है. मैं उनके जीवन में प्यार और खुशहाली के लिए 18 साल बाद दूसरे मौका का पूरी तरह से समर्थन करता हूं."
वीडियो में आगे कहा गया, "किसी और को उनकी प्राथमिकता बनने देना मेरे लिए बेहद कठिन था, क्योंकि वह हमेशा मेरे जीवन की पहली प्रियॉरिटी थीं. फिर भी मेरे लिए यह अब तक का सबसे निस्वार्थ कार्य था, मुझे इस पर गर्व है."
इस वीडियो में अब्दुल अहद की मां को निकाह करते हुए भी देखा जा सकता है.
अब्दुल अहद ने अपने इंस्टाग्राम पर 20 दिसंबर 2024 को एक और पोस्ट शेयर की थी. इसमें सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर भी है.
इसके साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया गया, जिसमें लिखा है, “झिझक के कारण मुझे अपनी मां की शादी की खबर शेयर करने में कई दिन लग गए, लेकिन आप सभी ने जो प्यार और समर्थन दिखाया, यह वाकई में अभिभूत कर देने वाला है. मैंने अम्मा से कहा कि लोगों ने जिस तरह से हमारे फैसले का सम्मान किया और सराहना की, हम दोनों इस बात के लिए आभारी हैं. "
इसके अलावा all.about.pakistan नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने इस वीडियो के बारे में बताया कि भारत और पाकिस्तान के लोगों ने इस मामले में गलत समझ लिया है. इसमें कहा गया कि एक बेटे ने अपनी मां की दूसरी शादी कराई है जबकि लोगों ने बेटे का अपनी मां से शादी कर लेना समझ लिया है.
स्टोरी में लिखा गया, "ऐसा लगता है कि कुछ गलतफहमी हुई है. यह भ्रम पाकिस्तान और भारत दोनों जगह पैदा हुआ है. कुछ लोग इस वाक्य को गलत समझ रहे हैं कि 'Son marries off his mother in a heartwarming gesture.' 'Marries off' का अर्थ है- किसी की शादी किसी और से तय कराना. इस मामले में बेटे ने अपनी मां की खुशी के लिए उसकी शादी एक दूसरे व्यक्ति से करवाई है."