HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फ़ैक्ट चेक

तेलंगाना CM KCR ने निखत ज़रीन को दिया 50 लाख रुपये का चेक?

बूम ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है.

By - Sachin Baghel | 29 May 2022 8:52 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी वायरल है जिसमें हाल ही में विश्व चैंपियन बानी निखत ज़रीन एक बड़े से चेक के साथ खड़ी हैं उनके साथ तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) भी दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि KCR ने विश्व महिला चैम्पियनशिप जीतने पर ज़रीन को 50 लाख रुपए का चेक दिया है. 

निखत ज़रीन ने 20 मई को 
विश्व महिला चैम्पियनशिप के 52 किलो भार वर्ग के फ़ाइनल में थाईलैंड की जितपोंग जुतामास को हरा कर गोल्ड मेडल भारत के नाम किया था.

बूम ने पाया की तस्वीर दरअसल 2014 की है जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री KCR ने उन्हें सम्मानित किया था.  

रामपुर की घटना का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र 
Shadab khan AIMIM ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,'तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR ने स्वर्ण पदक विजेता निख़त ज़रीन को 50 लाख रुपये का इनाम दिया..'


फ़ेसबुक पर इस तस्वीर के साथ ये दावा व्यापक स्तर पर वायरल है. 


बीजेपी सांसद रवि किशन का पुराना एड पोस्टर भ्रामक दावे से वायरल

ट्विटर पर भी ये तस्वीर बहुत वायरल है जिसे आप यहाँ देख सकते हैं. 


फ़ैक्ट चेक 

 बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो एक फ़ेसबुक पोस्ट का लिंक मिला जो 16 अगस्त 2014 को नेता Asaduddin Owaisi ने शेयर किया था.

पोस्ट का हिन्दी अनुवाद है,'मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव शुक्रवार को हैदराबाद में महिला मुक्केबाज निखत  जरीन को 50 लाख रुपये का चेक देते हुए।'

(Chief Minister K. Chandrasekhar Rao shakes his fist as he hands a cheque for Rs 50 lakh to woman boxer Nikhat Zareen in Hyderabad on Friday)


इसी के आधार पर बूम ने न्यूज़ रिपोर्ट खोजने की कोशिश की तो 16 अगस्त 2014 की deccan chronicle की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार 'राज्य सरकार ने शुक्रवार को यहां गोलकोंडा  किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 6.11 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से स्पोर्टिंग अचीवर्स साइना नेहवाल, गगन नारंग, पारुपल्ली कश्यप, पी.वी. सिंधु, आरएमवी गुरुसाईदत्त और ज्वाला गुट्टा सहित 10 एथलीटों को सम्मानित किया।'


रिपोर्ट में आगे लिखा है कि निखत ज़रीन को 2010 में वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 50 लाख रुपये इनाम स्वरुप दिए गए थे. 

बूम ने ज़रीन की प्रबंधन टीम से भी संपर्क किया है, उनका जवाब मिलते ही रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा. 

काशी कॉरिडोर के नाम से वायरल ये तस्वीरें असल में कहां से हैं?

Related Stories