जम्मू में महिला के साथ घरेलू हिंसा का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले निवासी मुस्लिम परिवार में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा से जुड़ा है.

चेतावनी : वायरल वीडियो में घरेलू हिंसा के दृश्य मौजूद हैं.
सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ उसके पति द्वारा मारपीट के सांप्रदायिक दावे से वीडियो वायरल है. वीडियो में एक युवक को महिला के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है जिसे हिंदू बताया जा रहा है.
बूम ने जांच में पाया कि महिला के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति का नाम आजम अली है. दहेज की मांग पूरी न करने पर आजम अली ने पत्नी रवीन बेगम के साथ निर्ममतापूर्वक मारपीट की थी.
क्या है वायरल दावा :
युवती के साथ मारपीट के वीडियो को शेयर करते हुए फेसबुक यूजर ने लिखा है, 'हिन्दू धर्म में महिलाओं को देवी कहा जाता है और उन्हीं देवियों के साथ अत्याचार भी यही लोग करते है.' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली Free Press Journal की 7 अगस्त 2025 की न्यूज रिपोर्ट मिली.
हिंदू परिवार से जुड़ा नहीं है वीडियो
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना दहेज उत्पीड़न से संबंधित है. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मल्हार इलाके में आजम अली नाम के सेवारत सिपाही ने अपनी पत्नी के साथ निर्ममतापूर्वक मारपीट की थी.
न्यूज 18 की 7 अगस्त 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, आजम अली ने अपनी पत्नी से 10 लाख रुपये नकदी और एक कार की मांग की थी. पत्नी द्वारा इंकार कर देने पर सिपाही ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. मारपीट के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे इलाज हेतु उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
इस घटना के बाद आरोपी के खिलाफ रेहम्बल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 498A और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की थी.
रिपब्लिक भारत की 7 अगस्त 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का नाम आजम अली और पीड़िता का नाम रवीन बेगम है.
पुलिस ने किया वायरल दावे का खंडन
रेहम्बल थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल वंशी लाल गोस्वामी ने बूम को बताया कि घटना मुस्लिम परिवार से जुड़ी है. आरोपी का नाम आजम अली और पीड़िता का नाम रवीन बेगम है. आजम अली नाम के शख्स ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी. संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कारवाई की गई है.


