सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और यूट्यूबर ध्रुव राठी के बीच हुई बातचीत के दावे से एक ऑडियो वायरल है. इस वायरल ऑडियो में स्वाति मालीवाल ध्रुव राठी से पिछले दिनों अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए कह रही हैं कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता के सामने उनके साथ मारपीट की गई है. ऑडियो में वह ध्रुव राठी से इस मुद्दे पर वीडियो न बनाने की सलाह देती हुई भी सुनाई दे रही हैं.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल ऑडियो एआई का प्रयोग करके बनाया गया है. यह वास्तविक ऑडियो नहीं है.
गौरतलब है कि 13 मई 2024 को स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के सचिव विभव कुमार पर मुख्यमंत्री आवास के अंदर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने 18 मई को विभव कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में ले लिया.
इसके बाद यूट्यूबर ध्रुव राठी ने इस घटना पर एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होेंने मालीवाल पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाया. इसी संदर्भ में यह ऑडियो वायरल हो रहा है.
यूजर्स इस ऑडियो को वास्तविक मानकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'दिल्ली, स्वाति मालिवाल और ध्रुव राठी का वीडियो हुआ वायरल. स्वाति मालिवाल ने ध्रुव राठी को आप के कहने पर वीडियो नहीं बनाने को कहा. केजरीवाल और सुनिता के कहने पर हुई पिटाई. ध्रुव विपक्ष के एजेंडे पर बनाता है वीडियो.'
फैक्ट चेक
बूम ने फैक्ट चेक के लिए वायरल ऑडियो को ध्यान से सुना तो हमें उसके एआई के माध्यम से बनाए जाने का अंदेशा हुआ. 0:09 के काउंटर पर स्वाति मालीवाल की आवाज को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें अरविंद और सुनीता केजरीवाल के सामने मारा गया था. उनकी आवाज में एक जंप कट था.
इससे संकेत लेते हुए हमने आईआईटी जोधपुर द्वारा बनाए गए डीपफेक टूल इतिसार पर इस ऑडियो क्लिप की जांच की. रिपोर्ट में इसे हाई कॉन्फिडेंस के साथ डीपफेक ऑडियो बताया गया.
हमने ऑडियो क्लिप को Contrails AI के शोधकर्ताओं के पास भी भेजा. उन्होंने हमसे पुष्टि की कि दोनों व्यक्तियों की आवाज में एआई वॉइस क्लोनिंग के स्पष्ट पैटर्न हैं. उन्होंने बताया कि वायरल कॉल ऑडियो एक एआई ऑडियो स्पूफ (AI audio spoof) है.