Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • लड़ाई-झगड़े का यह वीडियो स्वाति...
फैक्ट चेक

लड़ाई-झगड़े का यह वीडियो स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले का नहीं है

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में हुई एक हाथापाई का है.

By - Anmol Alphonso |
Published -  18 May 2024 1:41 PM
  • Listen to this Article
    लड़ाई-झगड़े का यह वीडियो स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले का नहीं है

    सोशल मीडिया पर लोगों के बीच हुई हाथापाई का एक वीडियो वायरल है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले का है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में हुई एक हाथापाई का है. यह वीडियो किसी भी तरह से स्वाति मालीवाल से संबंधित नहीं है.

    गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर 13 मई 2024 को सीएम आवास के अंदर उन पर हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने विभव को 18 मई 2024 को सीएम आवास से गिरफ्तार कर लिया है. विभव ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

    एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये तो होना ही था स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई है. पिटाई केजरीवाल के PA ने की है, खबर आ रही है की CMO में जमकर लात घुसे चल रहे हैं.'


    (आर्काइव लिंक)

    दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.


    यह भी पढ़ें -भगवंत मान की पिटाई के गलत दावे से वीडियो वायरल, पढ़ें फैक्ट चेक


    फैक्ट चेक

    बूम ने फैक्ट चेक के लिए इनविड टूल की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें इंस्टाग्राम और एक्स पर कई पोस्ट मिले, जिसमें बताया गया कि यह वीडियो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में हुई एक घटना का है.

    पोस्ट में हमें कई वकीलों के कमेंट्स भी मिले, जिनमें उन्होंने बताया कि लड़ाई शुरू होने के समय वह तीस हजारी कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र पर मौजूद थे.


    (आर्काइव लिंक)

    हमें यूट्यूब पर 15 अप्रैल 2024 का एक वीडियो ब्लॉग भी मिला, जिसे तीस हजारी कोर्ट में रिकॉर्ड किया गया था. ब्लॉग में दिखाए गए दृश्य वायरल वीडियो में दिख कमरे वाले दृश्य से मेल खाते हैं, जिससे वीडियो के स्थान की भी पुष्टि होती है. वीडियो में 1:52 काउंटर से इसे देखा जा सकता है.



    इसके अलावा हमें वायरल वीडियो के साथ 12 मई 2024 की कई पोस्ट मिलीं. जबकि स्वाति मालीवाल पर हमले का मामला 13 मई 2024 की सुबह दर्ज किया गया था.

    अतुल कृष्णन (@iAtulKrisan1) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'फुल ड्रामा, दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मध्यस्थता केंद्र में परिवार के सदस्य आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. वे अपना मामला सुलझाने आए थे लेकिन आपस में ही भिड़ गए.'

    Clash /Full drama

    A video from Delhi's Tis Hazari court has surfaced, showing family members clashing with each other in the mediation room.

    They came to settle their scores but ended up in conflict with each other. pic.twitter.com/h1cD5CIUwD

    — Atulkrishan (@iAtulKrishan1) May 12, 2024

    (आर्काइव लिंक)


    यह भी पढ़ें -शिवसेना यूबीटी की रैली में पाकिस्तान का झंडा लहराने का झूठा दावा वायरल


    Tags

    AAPUnrelated VideosFact Check
    Read Full Article
    Claim :   लड़ाई-झगड़े का यह वीडियो मुख्यमंत्री आवास के अंदर अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक द्वारा स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले का है.
    Claimed By :  Facebook and X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!