पश्चिमी दिल्ली में AAP की जीत घोषित करता न्यूज 24 का वीडियो वॉइस क्लोन है
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसमें एआई जेनरेटेड वॉइस क्लोनिंग का प्रयोग किया गया है.
टीवी न्यूज एंकर मानक गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह टुडेज चाणक्य के ओपिनियन पोल के हवाले से लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिमी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा के जीतने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसमें एआई जेनरेटेड वॉइस क्लोनिंग का प्रयोग किया गया है. चाणक्य टुडेज ने ऐसा कोई सर्व नहीं किया है. वीडियो में दिखाए गए ग्राफिक्स वाले टेक्स्ट भी फर्जी हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठवें चरण के दौरान मतदान हुआ था. पश्चिमी दिल्ली सीट पर बीजेपी से कमलजीत शेहरावत INDIA गठबंधन की ओर से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा और बीसपी प्रत्याशी विशाखा चुनाव लड़ रहे थे.
वायरल वीडियो में मानक गुप्ता कह रहे हैं, "दिल्ली में लोकसभा चुनाव में इस बार INDIA गठबंधन का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है. टुडेज चाणक्य ओपिनियन पोल के अनुसार दिल्ली की कुल सात सीटों में से छह सीट INDIA गठबंधन को जाते दिख रही हैं. पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा बेहद मजबूत स्थिति में लग रहे हैं."
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे बड़े मीडिया TV टुडेज चाणक्य के सर्वे में महाबल मिश्रा की साफ लहर दिखाई दे रही है. ऐसा लगता है की महाबल मिश्रा 5 लाख वोटों से जीतेंगे पश्चिमी दिल्ली.'
एक्स (आर्काइव पोस्ट) पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने फैक्ट चेक के लिए वायरल वीडियो की पड़ताल की. हमें मानक गुप्ता के एक्स अकाउंट पर 24 मई 2024 का एक पोस्ट मिला. पोस्ट में वायरल वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि यह वीडियो पूरी तरह से फेक है.
मानक गुप्ता ने पोस्ट में आगे बताया कि मेरे शो ‘राष्ट्र की बात’ से मेरा वीडियो ले कर उसमें AI जेनरेटेड आवाज डाली गई है और इसमें प्रयोग किए गए सभी ग्राफिक्स भी झूठे हैं.
वीडियो में वॉइस को एआई जेनरेटेड बताए जाने के कारण हमने एआई डीपफेक डिटेक्शन टूल Contrails AI पर ऑडियो की जांच की. इसकी रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में वॉइस क्लोनिंग की गई है.
इसके अलावा टुडेज चाणक्य ने भी अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर कर सर्वे में आप प्रत्याशी के जीतने की संभावना वाले दावे का खंडन किया है. उन्होंने पोस्ट में बताया, "हमने दिल्ली या किसी अन्य राज्य पर कोई ओपिनियन पोल जारी नहीं किया है. हमारे नाम पर किए जा रहे सभी पोल फर्जी हैं, हमसे संबंधित नहीं है."