फैक्ट चेक

आलिया भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर वायरल ज़ी न्यूज़ का ग्राफ़िक एडिटेड है

सोशल मीडिया यूज़र्स इस ग्राफ़िक को असल मानकर बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं.

By - Sachin Baghel | 29 Jun 2022 6:00 PM IST

आलिया भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर वायरल ज़ी न्यूज़ का ग्राफ़िक एडिटेड है

अभिनेत्री आलिया भट्ट और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर ज़ी न्यूज़ का एक एडिटेड ग्राफ़िक वायरल है. इस ग्राफ़िक में लिखा है कि "आलिया भट्ट के बच्चे के रूप में सुशांत का 'पुनर्जन्म'." सोशल मीडिया यूज़र्स इस ग्राफ़िक को असल मानकर बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने गर्भवती होने के बारे जानकारी दी थी. वायरल ग्राफ़िक इसी पृष्ठभूमि में वायरल है.

बूम ने पाया ज़ी न्यूज़ का यह वायरल ग्राफ़िक एडिट करके शेयर किया गया है.

मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल का वीडियो आतंकवादी पकड़े जाने के दावे से वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने ग्राफ़िक को पोस्ट करते हुए लिखा, "zee news वालों को सत सत नमन'"

फ़ेसबुक पर यह ग्राफ़िक बड़े पैमाने पर वायरल है. यहां देखें.

नाना पाटेकर के पैरोडी अकाउंट का ट्वीट असल मानकर शेयर किया गया

ट्विटर पर भी कई यूज़र ने इस ग्राफ़िक को सच मान कर शेयर किया है.

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल ग्राफ़िक को ध्यान से देखा. हमने वायरल ग्राफ़िक पर लिखे शब्दों को इंटरनेट पर खोजना शुरू किया. इस दौरान फ़्री प्रेस जर्नल पर 22 सितंबर 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में वायरल ग्राफ़िक से मिलता-जुलता एक ग्राफ़िक मिला.

इस रिपोर्ट का शीर्षक है - 'सुशांत सिंह राजपूत के पुनर्जन्म को लेकर zee news हुआ ट्रोल'

रिपोर्ट में, हमें ज़ी न्यूज़ का 21 सितंबर 2020 का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वही ग्राफ़िक शेयर किया गया था जिसे फ़्री प्रेस जर्नल ने अपने कवर इमेज में इस्तेमाल किया था.

ग्राफ़िक पर लिखा है- 'आसनसोल में सुशांत का पुनर्जन्म'

हमने पाया कि 'आसनसोल' को एडिट करके उसपर 'आलिया भट्ट के बच्चे के रूप' को अलग से जोड़ा गया है. बाक़ी चीज़ें समान रखी गई हैं.

नीचे हमने वायरल ग्राफ़िक और असल ग्राफ़िक के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है.

शिवलिंग पर बीयर डालने का वीडियो फ़र्जी दावे के साथ वायरल

Tags:

Related Stories