शिवलिंग पर बीयर डालने का वीडियो फ़र्जी दावे के साथ वायरल
चंडीगढ़ पुलिस ने बूम को बताया कि दोनों युवकों का संबंध हिन्दू समुदाय से है और उन्हें गिरफ़्तार किया जा चुका है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें दो युवकों को नदी किनारे एक शिवलिंग पर बीयर डालते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शिवलिंग पर बीयर डाल रहे दोनों युवकों का संबंध विशेष समुदाय से है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साम्प्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक एक नदी किनारे मौजूद एक शिवलिंग के पास बैठकर बीयर पी रहे हैं. इस दौरान एक युवक शिवलिंग पर बीयर डालता हुआ भी दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं वीडियो के बैकग्राउंड में शिवभक्ति वाला म्यूजिक भी लगा हुआ है.
सड़क दुर्घटना से बचाने का स्क्रिप्टेड वीडियो अग्निपथ योजना से जोड़कर वायरल
एक फ़ेसबुक यूज़र ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है 'शिवलिंग पर बियर डालकर हिन्दुओ की भावनाओ को भड़काया जा रहा है, यह दो जिहादी जनता के हाथ चढ़ गए तो संबिधान का रोना रोयेंगे लोग, चंडीगढ़ का वीडियो बताया जा रहा है'.
वहीं एक अन्य फ़ेसबुक अकाउंट से भी इस वीडियो को इसी तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च किया तो हमें दैनिक भास्कर पर प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो भी शामिल था.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ के आईटी पार्क पुलिस थाने में वायरल वीडियो को लेकर शिकायत की गई थी, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपियों की पहचान की. रिपोर्ट में आरोपियों के नाम विनोद कुमार निवासी पंचकूला, नरेश निवासी मनीमाजरा और विवेक निवासी बापूधाम बताया गया था.
अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने आईटी पार्क पुलिस थाने में संपर्क किया. थाने के मुंशी ने बूम को बताया कि हमने शिकायत मिलने के बाद वीडियो में दिख रहे दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों की पहचान आईटी पार्क थाने के अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले नरेश उर्फ़ कालिया और विनेश के रूप में हुई है. साथ ही उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि दोनों आरोपियों का संबंध हिंदू धर्म से है.
कराची में फ्लाईओवर पर फिसलती बाइकों का वीडियो मुंबई के रूप में वायरल