सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हुई आतिशबाजी का एक पुराना वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रह है कि यह बीते रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान के हाथों भारत को मिली हार के बाद का है.
रविवार 4 सितंबर को एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने एक बॉल बाकी रहते हुए ही 182 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया. पाकिस्तान ने इस रोमांचक मुक़ाबले में भारत 5 विकेट से हरा दिया.
सीएम शिवराज सिंह की अपने शिक्षक पर की गई टिप्पणी भ्रामक दावे से वायरल
भारत को मिली हार के बाद वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ख़ास जगह पर ज़ोरदार आतिशबाजी होती हुई दिखाई दे रही है को देखा जा सकता है. साथ ही वहां "नारा ए तक़दीर -अल्लाहु अकबर" समेत कई नारे लगते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.
सुदर्शन न्यूज़ और उनके रिपोर्टर समेत कई अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल वीडियो को शेयर कर इसे रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के बाद का बताया गया है.
सुदर्शन न्यूज़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, "श्रीनगर में पाकिस्तान के सामने भारत की हार पर मनाई गई खुशी, फोड़े गए पटाखे, इन सपोलों का समूल विनाश सुनिश्चित किया जाना जरूरी है".
यही वीडियो सुदर्शन न्यूज़ के रिपोर्टर ने भी अपने वेरिफ़ाईड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और लिखा, "पाकिस्तान की जीत पर श्रीनगर में जमकर हुई आतिशबाजी".
इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई से जुड़े एक ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. अंग्रेज़ी में लिखे गए कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, " आज के पाकिस्तान बनाम भारत मैच में पाकिस्तान की जीत पर भारतीय जम्मू कश्मीर में जश्न. कश्मीरी हर ख़ास मौके को पाकिस्तान के साथ मनाते हैं."
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल शुरू की, तो हमें श्रीनगर पुलिस द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने सुदर्शन न्यूज़ के रिपोर्टर के ट्वीट का जवाब दिया था. श्रीनगर पुलिस ने सुदर्शन न्यूज़ के रिपोर्टर सागर कुमार के द्वारा किए गए दावे का खंडन करते हुए वीडियो को पुराना बताया था और साथ ही कहा कि यह वीडियो श्रीनगर के नवाकादल चौक का है.
इसके बाद हमने प्राप्त जानकारियों के आधार पर संबंधित कीवर्ड की मदद से यूट्यूब सर्च किया तो हमें kashmir voice नाम के यूट्यूब चैनल पर 14 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो भी मौजूद था. साथ ही वीडियो के डिस्क्रिप्शन में इसे श्रीनगर के डाउनटाउन इलाक़े के नवाकादल में पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुई आतिशबाजी का दृश्य बताया गया था.
जांच के दौरान हमें कई और फ़ेसबुक अकाउंट पर भी यह वीडियो मिला, जिसमें इसे 2020 का और नवाकादल इलाके का ही बताया गया था.
इसके बाद हमने यूट्यूब पर नवाकादल इलाक़े के वीडियो को ख़ोजना शुरू किया तो हमें 4 सितंबर 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. जब हमने दोनों वीडियो को मिलान किया तो पाया कि वीडियो में दिख रहे कई दृश्य वायरल वीडियो से मिलते जुलते प्रतीत हो रहे हैं.
वायरल वीडियो में दिख रही मस्जिद यूट्यूब पर मौजूद उस वीडियो में भी मौजूद थी. इस दौरान हमने उस मस्जिद को गूगल मैप्स पर ढूंढा तो पाया कि वह "मस्जिद अबू बकर" है, जो नवाकदल चौक के पास है.
इतना ही नहीं वायरल वीडियो में मस्जिद के पास दिखा वह दुकान भी यूट्यूब पर मौजूद उस वीडियो में दिखाई दिया, जिसपर टेलीकॉम कंपनी आईडिया का बोर्ड लगा हुआ था.
हालांकि हमारी तक की जांच में यह तो स्पष्ट हो गया था कि वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य श्रीनगर के नवाकदल इलाके के हैं और यह 4 सितंबर 2022 को भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद के नहीं हैं. लेकिन हम यह पता लगाने में सफ़ल नहीं हो पाए कि वायरल वीडियो वास्तविक में कब का है.