अमेरिकी व्यवसायी एलन मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद से सोशल मीडिया पर नित नए दावे वायरल हो रहे हैं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर कुछ वायरल पोस्ट्स में दावा किया गया है कि एलन मस्क ने श्रीराम कृष्णन को ट्विटर का नया सीईओ (CEO) बना दिया है. इस दावे को सच मानकर कई दक्षिणपंथी सोशल मीडिया ग्रुप्स में इसे 'हिंदुत्व का डंका' के तौर पर शेयर किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा ग़लत है.
मोरबी में बचाव कार्य में जुटे BJP के पूर्व विधायक का वीडियो ग़लत दावे से वायरल
हाल ही में लंबी खींचतान के बाद टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने ट्विटर को ख़रीद लिया. इसके बाद से ट्विटर और मस्क से जुड़ी ख़बरें लगातार सुर्खियों में हैं. ट्विटर का कामकाज संभालने के बाद एलन मस्क ने टीम में कई फेरबदल किये हैं. सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया वहीं कुछ नए लोगों को टीम में शामिल किया गया. इसी फ़ेरबदल के चलते सोशल मीडिया पर सीईओ को लेकर दावा वायरल हो रहा है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने हिन्दुत्व का नाम लेते हुए लिखा है,'श्री राम कृष्णम होंगे Twitter के नए CEO पूरे विश्व में बज रहा #हिन्दुत्व का डंका💪🏻 #जय श्री राम'
फ़ेसबुक पर यह दावा खूब वायरल है जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले संबंधित कीवर्डस् के साथ इंटरनेट पर खोजबीन शुरू की तो 1 नवंबर 2022 की रुएटर्स (Reuters) की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक़, टेस्ला के बॉस एलन मस्क ने सोमवार को कहा कि वह ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में काम करेंगे.
न्यूयॉर्क पोस्ट की 4 नवंबर 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के नए सीईओ बनते ही एलन मस्क ने काफ़ी फेरबदल किये हैं. उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफ़ओ नेड सेगल सहित कई बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. एलन मस्क ने महीने में आराम के लिए मिलने वाली 1 छुट्टी और ब्लू टिक बैज के लिए पैसे देने जैसे कई नियमों में बदलाव की बात कही है.
उपरोक्त दोनों रिपोर्ट में कहीं भी श्रीराम कृष्णन के ट्विटर के नए सीईओ बनने का कोई ज़िक्र नहीं है. यदि श्रीराम कृष्णन ट्विटर के नए सीईओ के तौर पर नियुक्त होते तो निश्चित रूप से मीडिया जगत में यह एक बड़ी ख़बर बनती.
हमें अपनी जांच के दौरान श्रीराम कृष्णन का 30 अक्टूबर 2022 का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने बताया कि वो ट्विटर के संचालन में एलन मस्क की अस्थाई तौर पर सहायता कर रहे हैं. इस ट्वीट में पद के बारे कोई बात नहीं की गई. साथ ही अगले ट्वीट में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि वो अभी भी अपनी वर्तमान कंपनी Andreessen Horowitz (A16z) में कार्यरत हैं.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की 31 अक्टूबर 2022 की रिपोर्ट में भी श्रीराम कृष्णन को एलन मस्क की मदद के लिए ट्विटर से जुड़ने के बारे में बताया गया है. उनके सीईओ बनने को लेकर कोई ख़बर नहीं है. बूम ने भी श्रीराम कृष्णन को केंद्र में रखकर एक वीडियो स्टोरी की है जिसमें एलन मस्क के साथ काम करने के बारे में बताया गया है.
श्रीराम कृष्णन ट्विटर के पूर्व कर्मचारी रहे हैं. चेन्नई से इंजीनियर की पढ़ाई के बाद वो माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े रहे. फिलहाल वह क्रिप्टो से जुड़ी एक कंपनी में काम कर रहे हैं.
मोरबी पुल हादसे में घायल हुए युवक की 'नकली चोट' का फ़र्ज़ी दावा वायरल