मोरबी में बचाव कार्य में जुटे BJP के पूर्व विधायक का वीडियो ग़लत दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में नज़र आने वाले व्यक्ति मोरबी के पूर्व बीजेपी विधायक कांतिलाल अमृतिया हैं, नाकि ब्रिजेश मेरजा.
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति ट्यूब की मदद से बचाव कार्य में हिस्सा लेते नज़र आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा कि यह व्यक्ति मोरबी के कांग्रेस विधायक ब्रिजेश मेरजा हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स वायरल दावे में उनपर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि वो घुटने भर पानी में तैर कर राहत कार्य के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में ट्यूब पहनकर पानी में उतरने वाले व्यक्ति बीजेपी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया हैं, नाकि बृजेश मेरजा.
मोरबी हादसा: गुजरात मंत्री की फ़ोटो ओरेवा ग्रुप के मालिक के रूप में वायरल
बीते 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना पुल टूटकर गिर गया था जिसमें क़रीब 134 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में गुजरात पुलिस ने एक निजी कंपनी ओरेवा समूह के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने अब तक मोरबी पुल पर काम करने के लिए ओरेवा समूह द्वारा नियोजित प्रबंधकों, टिकट विक्रेताओं और सुरक्षा कर्मियों सहित नौ लोगों को गिरफ़्तार किया है.
ट्विटर पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ये मोरबी के कांग्रेसी विधायक ब्रिजेश मेरजा ने नौटंकी की सारी हदें पार कर दी, दुर्घटना के बाद घुटने भर पानी में तैर तैर कर राहत कार्य किया. बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी हैं ....! हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा."
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया जा रहा है.
पोस्ट यहां देखें.
सुदर्शन न्यूज़ ने उत्तराखंड के युवक की हत्या का फुटेज सांप्रदायिक दावे से किया शेयर
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये जा रहे दावे की सत्यता जांचने के लिए संबंधित कीवर्ड के साथ खोज शुरू की तो हूबहू यही वीडियो हमें गुजरात हेडलाइन्स नाम के यूट्यूब चैनल पर 30 अक्टूबर 2022 को अपलोड हुआ मिला.
वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि मोरबी पुल गिरने के बाद लोगों की जान बचाने के लिए मोरबी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया ने नदी में छलांग लगा दी.
इससे हिंट लेते हुए हमने अन्य मीडिया रिपोर्ट्स चेक करना शुरू किया. इस दौरान न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ प्रकाशित की गई टीवी9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट हमारे सामने आई.
इस रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया रविवार शाम हादसे के समय वहीं पर मौजूद थे. उनके सामने ही पुल गिरा. बिना देरी किये वो राहत बचाव कार्य में जुट गए. एक ट्यूब पहनकर वो नदी में उतरे और लोगों को बाहर निकालने में मदद करने लगे.
रिपोर्ट में, टीवी9 गुजराती चैनल के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया वही वीडियो मौजूद है, जो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है.
जांच को आगे बढ़ाते हुए हम पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया के ट्विटर हैंडल पर पहुंचे, जहां हमें 30 अक्टूबर की शाम को किया गया मोरबी पुल हादसे से जुड़ा उनका एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में बचाव कार्य के 3 वीडियो शेयर किये गए हैं. इनमें से एक वीडियो वही वीडियो है जिसे सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक ब्रिजेश मेरजा बताकर वायरल किया गया है.
ट्वीट में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात सीएम भूपेन्द्र पटेल को टैग करते हुए गुजराती भाषा में कैप्शन लिखा गया है जिसका हिंदी अनुवाद है- "मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज का हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं मौके पर हूं. सभी से विनम्र अपील है कि इस दुख की घड़ी में अधिक से अधिक लोगों की मदद करने के लिए हम सब एक साथ आएं. नोट : जिस स्थान पर बचाव कार्य चल रहा हो उस स्थान पर अधिक भीड़ न लगाएं ताकि राहत कार्य में कोई बाधा न आए."
हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो में बचाव कार्य में जुटे व्यक्ति मोरबी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया हैं. हमने अपनी जांच में यह भी पाया कि कांतिलाल अमृतिया का संबंध बीजेपी से है. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर मोरबी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, वो कांग्रेस प्रत्याशी ब्रिजेश मेरजा से हार गए थे. बाद में कांग्रेस विधायक ब्रिजेश मेरजा बीजेपी में शामिल हो गए. और साल 2020 के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर फिर से विधायक बने. इस समय वो गुजरात सरकार में राज्यमंत्री हैं.
बूम ने कांतिलाल अमृतिया के पुत्र प्रथमभाई से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता (कांतिलाल अमृतिया) बीजेपी के टिकट पर मोरबी से चुनाव लड़ते आये हैं. वो 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी से हार गए थे.
कांतिलाल अमृतिया के पुत्र प्रथमभाई ने स्पष्ट किया कि उनके पिता बीजेपी पार्टी में हैं.
पीएम मोदी का पुराना वीडियो एडिट कर हालिया गुजरात में टूटे पुल से जोड़कर वायरल