HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

हरियाणा में अग्नि तपस्या कर रहे साधु की तस्वीर हिमालय की बताकर वायरल

वायरल तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भयंकर ठंड में भी एक साधु हिमालय की गोद में तपस्या कर रहा है.

By - Devesh Mishra | 23 Jan 2022 2:38 PM GMT

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भयंकर ठंड और बर्फ़ में एक तपस्वी हिमालय की गोद में बैठकर तपस्या कर रहा है. तस्वीर में एक जटाधारी साधु शरीर में कोई पदार्थ लपेटे ध्यानमग्न है. पहली नज़र में ऐसा लगता है जैसे साधु की शरीर पर बर्फ़ जमी हो.

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर हमले की पुरानी तस्वीरें हालिया घटना से जोड़कर वायरल

इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, "रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम, ईश्वर तुलसी शालीग्राम सत्य सनातन धर्म महान. हम साधारणतः 7 डिग्री में कांपने लगते हैं। ये तपस्वी हिमालय के गोद मे तपस्या करते हुए कोटि प्रणाम, ॐ नमः शिवाय."



Full View

(पोस्ट यहां, यहां देखें)

फ़ैक्ट-चेक

बूम ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए इसे गूगल रिवर्स इमेज किया तो हमें ये तस्वीर 18 June 2019 की एक फ़ेसबुक पोस्ट पर मिली. पोस्ट में तस्वीर के साथ लिखा था 'बाबा भाले गिरी जी महराज की जय हो पंच दशनाम जूना अखाड़ा.'

अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने से जुड़ा अखिलेश यादव का वायरल ट्वीट फ़र्जी है


भालेगिरी जी महाराज की कई अन्य तस्वीरें भी उसी फ़ेसबुक पेज पर, यहाँ और यहाँ देखी जा सकती है। इन तस्वीरों में कहीं भी यह साधु हिमालय में बर्फ़ से ढके योगी की तरह नहीं दिख रहे हैं.

बूम ने यहां से हिंट लेते हुए 'Baba Bhale Giri Ji maharaj' के बारे में गूगल सर्च किया तो पाया कि ये बाबा पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत हैं और हरियाणा के बहलोलपुर में पराशर ऋषि के तीर्थ स्थल में महंत हैं. बूम ने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो पाया कि 2019 में महंत जी ने 31 दिनों तक अग्नि तप किया था जिसकी आस पास के इलाके में बहुत चर्चा हुई थी.

Full View

बूम ने कई वीडियो में देखा की महंत के शिष्य उनके शरीर में उपलों की राख मल रहे हैं. धीरे धीरे साधु के पूरे शरीर को ही राख से ढक दिया जाता है. इस वीडियो में साफ़-साफ़ दिख रहा है कि साधु के शरीर में राख लपेटी जा रही है. वीडियो को ध्यान से देखने पर स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर Bhale Giri Maharaj की ही है.

क्या डिंपल यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे मुख्यमंत्री? फ़ैक्ट-चेक


हालांकि बूम ये पता लगाने में असमर्थ रहा की वायरल तस्वीर किसने और कब खींची है लेकिन ये सत्य है की ये तस्वीर bhale giri maharaj की ही है जो अग्नि तपस्या कर रहे हैं.

Related Stories