दुल्हन का शादी से पहले अपने पूर्व प्रेमी से मिलने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को आरव मावी नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है.

दुल्हन की वेशभूषा में सजी एक लड़की का एक स्क्रिप्टेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि यह दुल्हन अपनी शादी से ठीक 2 घंटे पहले अपने पूर्व प्रेमी से मिलने पहुंच गई. कई भारतीय मीडिया आउटलेट ने वीडियो को वास्तविक घटना की तरह प्रस्तुत करते हुए इस पर खबर बनाई.
बूम ने जांच में पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को आरव मावी नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने बनाया था. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 दिसंबर 2025 को यह वीडियो शेयर किया था.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह दुल्हन अपनी शादी से ठीक 2 घंटे पहले अपने पूर्व प्रेमी से मिलने पहुंच गई. इस वीडियो ने शादी के बाद भी अतीत के रिश्तों में जुड़े रहने के मुद्दे पर बहस छेड़ दी है. अभी के 70% लड़के या लड़की इसी एकमात्र वजह से शादी करने में विश्वास नहीं कर रहे हैं.’
फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
न्यूज आउटलेट नवभारत टाइम्स, न्यूज18 हिंदी, जी न्यूज, एबीपी न्यूज, टीवी9 भारतवर्ष और रिपब्लिक भारत सहित कई ने इस वीडियो को वास्तविक घटना की तरह प्रस्तुत किया. न्यूज18 ने अपनी रिपोर्ट की हैडिंग में लिखा, ‘अपनी शादी के 2 घंटे पहले EX ब्वॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची प्रेमिका, लाल जोड़े में गले लगकर लगी रोने, देखें Video’
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्रिएटर आरव मावी के अकाउंट (chalte_phirte098) पर 13 दिसंबर 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो पोस्ट में लिखा गया, ‘प्लीज आखिरी बार मिला दो उससे.’ हमें आरव मावी के यूट्यूब चैनल Chalte Phirte पर भी 13 दिसंबर 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरव मावी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर 16 दिसंबर 2025 को एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह रियल स्टोरी के रेफरेंस से रील वीडियो बनाते हैं और उस सीन को क्रिएट करते हैं. वह कहते हैं, लोग मुझे अपनी कहानी शेयर करते हैं. इसी तरह मैंने एक दुल्हन वाला वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया. वीडियो इतना वायरल हो जाएगा मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “यह कहानी जीवन की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसका उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना और दिलों को छूना है.”
आरव मावी ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया हुआ है और बायो में लिखा, 'टूटे हुए दिलों को कालजयी कहानियों में बदलते हुए. हर बिखरा हुआ दिल अपने भीतर एक कहानी समेटे होता है. अपनी कहानी मेरे साथ शेयर करें.'


