बांग्लादेश में नाबालिग लड़की की 75 साल के आदमी से शादी कराने का वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को बांग्लादेश के Nk Media One नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था.

एक नाबालिग लड़की की अधेड़ उम्र के व्यक्ति से शादी कर दिए जाने का एक स्क्रिप्टेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में 16 साल की लड़की की 75 साल के आदमी से जबरन शादी कर दी गई.
बूम ने जांच में पाया कि स्क्रिप्टेड वीडियो के साथ गलत दावा किया गया है. इस वीडियो को बांग्लादेश के Nk Media One नाम के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर Wedding Studio पेज से शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बांग्लादेश का यह वीडियो बेहद दर्दनाक है. एक 75 साल के आदमी को 16 साल की लड़की से शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है जबकि उसके आस-पास के पुरुष उस पर कुछ ऐसा स्वीकार करने का दबाव डाल रहे हैं जो वह बिल्कुल नहीं चाहती.’
इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए संंबंधित कीवर्ड से गूगल पर और वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया पर हमें इस वीडियो से संबंधित दावे की पुष्टि करने वाली कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
हमें इसके स्क्रिप्टेड होने की संभावना लगी क्योंकि बूम ने इससे पहले भी इस तरह के कई स्क्रिप्टेड वीडियो का फैक्ट चेक (यहां और यहां) किया है.
हमें Nk Media One नाम के यूट्यूब चैनल पर 20 नवबंर 2025 को शेयर किया गया 4 मिनट 49 सेकंड का एक वीडियो मिला. वीडियो में 3 मिनट 28 सेकंड से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.
इस चैनल पर शेयर किए गए कई अन्य वीडियो को देखने से पता चलता है कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. इस चैनल पर शादी कार्यक्रम को दिखाने वाले ढेरों वीडियो हैं. वायरल वीडियो में दिख रहे एक्टर कई इन वीडियो में भी दिखाई देते हैं.
इस चैनल से संबंधित फेसबुक पेज Wedding Studio पर भी यह वीडियो शेयर की गई. इस पेज को भी रील क्रिएटर के रूप में दर्ज किया गया है. यह पेज बांग्लादेश से ही संचालित होता है और पहले इसका नाम AN Media भी रखा गया था.


