HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कोलकाता की मस्जिद के वुज़ुखाने की तस्वीर ज्ञानवापी से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर का संबंध ज्ञानवापी मस्जिद से नहीं है. असल में यह तस्वीर कोलकाता की नाख़ुदा मस्जिद की है.

By - Mohammad Salman | 18 May 2022 7:09 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वाराणसी की ज्ञानवापी (Gyanvapi) मस्जिद में मिले शिवलिंग की तस्वीर है. 

बूम ने पाया कि ये दावा फ़र्ज़ी है और वायरल तस्वीर कोलकाता की एक मस्जिद के वुज़ुखाने में बने फव्वारे (fountain) की है.

ओडिशा स्थित मंदिर में मौजूद शिवलिंग की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल

ट्विटर पर एक यूज़र ने व्यंग्यात्मक रूप से कैप्शन दिया, "लो भाई दर्शन कर लो ज्ञानव्यापी मस्जिद के अंदर निकले शिवलिंग का. खैर ये तो कोई आश्चर्य वाली बात नहीं थी जब बाबरी के अंदर मूर्तियां निकल सकती हैं तो वाजुखाना शिवलिंग क्यों नही हो सकता और में दाद देता हूं उन तमाम संघी जजो को जिन्होंने सिर्फ एक दावे मात्र पर वाजूखाना सील कर दिया."


ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

एक फ़ेसबुक यूज़र ने इसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा 'शासन आपका प्रशासन आपका वकील आपके जज आपके वीडियो ओर फोटो ग्राफर आपके तुम झूठ को सच लिख दो सच को झूठ लिख दो अखबार आपका भारत के मुस्लमा के पास सिर्फ़ सब्र करोजब कुछ ना मिला तो फव्वारे को शिवलिंग बता दिया. #ज्ञानवापी मस्जिद वाराणसी'.


पोस्ट यहां देखें.

एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया 'पानी के इस फव्वारे को शिव लिंग कहते हैं. सुनो,मेरी कौम के लोगों अपने अपने बाप दादाओं को संभाल कर रखो ये आने वाले कल में हमारे बाप दादाओं पर भी दावा कर सकते हैं. #Gyanwapi'. 


पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

सोशल मीडिया पर वायरल अधिकतर पोस्ट्स तंज़ के साथ किये गए हैं.

करीब दो साल पुराना वीडियो मौजूदा ज्ञानवापी मुद्दे से जोड़कर वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर का संबंध ज्ञानवापी मस्जिद से नहीं है. असल में यह तस्वीर कोलकाता की नाख़ुदा मस्जिद की है.

हमने जब इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो यह Wikimedia Commons साइट पर मिली, जिसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह तस्वीर नाख़ुदा मस्जिद के वुज़ुखाना की तस्वीर है. तस्वीर की तारीख़ 2 जुलाई 2009 है.


इसके अलावा, फ़ोटो स्टॉक वेबसाइट अलामी और फ़्लिकर पर भी वायरल तस्वीर से मिलती जुलती कई तस्वीरें हैं जिसके साथ बताया गया है कि ये नाख़ुदा मस्जिद के वुज़ूखाना की तस्वीर है.

हमने अपनी जांच में पाया कि नाख़ुदा मस्जिद पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ज़करिया स्ट्रीट पर स्थित है. 

हमें नाख़ुदा मस्जिद के वुज़ुखाने की तस्वीरें पश्चिम बंगाल टूरिज्म डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर भी मिलीं.

वेबसाइट पर मस्जिद के बारे में जानकारी दी गई है कि यह कोलकाता शहर की सबसे बड़ी मस्जिद के रूप में जानी जाती है. मस्जिद अपनी कलाकृति के रूप में मशहूर है. मस्जिद का प्रवेश द्वार फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजे जैसा दिखता है.

हमें यूट्यूब पर नाख़ुदा मस्जिद से जुड़ी एक वीडियो मिली. वीडियो में 2:57 मिनट की समयावधि पर हूबहू वैसा ही दृश्य देखा जा सकता है जैसा दृश्य वायरल तस्वीर में है.

Full View

वियतनाम में पाए गए शिवलिंग की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल

Tags:

Related Stories