पिछले दिनों 2 मार्च को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने अपनी आने वाली फ़िल्म पठान (Pathan) का टीज़र लांच किया. इस फ़िल्म में खान जॉन अब्राहम और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आएंगे. टीज़र लांच होते ही सोशल मीडिया पर फ़िल्म से जुड़े अफ़वाहों का बाज़ार भी गर्म हो गया है.
सोशल मीडिया पर फ़िल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि अभिनेता शाहरुख़ खान ने अपने फैन्स से अपील की है कि 'पठान देख लेना नहीं तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा'.
एक गुमनाम पुरानी तस्वीर भगत सिंह की बताकर ग़लत दावे से वायरल
सोशल मीडिया, ख़ासकर फ़ेसबुक, पर इस तरह के दावे वाले पोस्ट को शेयर किया जा रहा है.
श्री राम भक्त टिंकू नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने पठान का बहिष्कार करने की अपील करते हुए लिखा है 'शाहरूख खान ने की भावुक अपील, उसकी फिल्म 'पठान' फ्लॉप हुई तो घर बिक जायेगा, आइए शाहरुख को घर बेचने में मदद करें'.
सुनील श्रीवास्तव नाम के यूज़र ने भी फ़िल्म का बॉयकोट करने की अपील करते हुए लिखा 'कपिल शर्मा की ऐसी तैसी करने की अपार सफलता के बाद, आइए शाहरुख खान का बंगला बिकवाने में मदद करें ! पठान फ्लॉप करने में मदद करें'.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले शाहरुख़ खान के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया तो हमें पठान फ़िल्म का टीज़र मिला जो 2 मार्च 2022 को अपलोड किया गया था.
शाहरुख़ खान ने टीज़र शेयर करते हुए लिखा 'मुझे पता है कि देर हो चुकी है, लेकिन तारीख याद रखना, पठान का समय अब शुरू होता है. 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है. पठान का जश्न YRF50 के साथ अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर मनाएं'.
इस ट्वीट में उन्होंने सह कलाकार दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को भी टैग किया है. लेकिन उन्होंने अपने फैन्स या लोगों से ऐसी कोई अपील नहीं की, जैसा दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है.
इसके बाद हमने वायरल हो रहे दावे की जांच के लिए अलग अलग कीवर्ड के सहारे इससे जुड़ी ख़बरों को खोजना शुरू किया लेकिन हमें इस तरह की कोई ख़बर नहीं मिली. जबकि अमूमन न्यूज़ वेबसाइट्स शाहरुख़ खान से जुड़ी छोटी छोटी ख़बरे भी जारी करते हैं.