फैक्ट चेक

शाहरुख़ खान ने 'पठान' फ़िल्म को लेकर नहीं दिया यह बयान, वायरल दावा फ़र्ज़ी है

बूम ने पाया कि वायरल हो रहा बयान मनगढ़ंत है, फ़र्ज़ी है. शाहरुख़ खान ने हाल-फ़िलहाल किसी इंटरव्यू में ऐसा कोई बयान नहीं दिया.

By - Mohammad Salman | 17 Aug 2022 6:25 PM IST

शाहरुख़ खान ने पठान फ़िल्म को लेकर नहीं दिया यह बयान, वायरल दावा फ़र्ज़ी है

अभिनेता शाहरुख़ खान के नाम से एक बयान सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा शेयर किया जा रहा है. वायरल बयान के मुताबिक़ शाहरुख़ ने 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म के बॉयकॉट कैंपेन के बीच 'भक्तों' को चुनौती देते हुए कहा कि वो बॉलीवुड के बादशाह हैं, अगर 'भक्तों' में दम है तो उनकी फ़िल्म 'पठान' फ्लॉप करके दिखाएं.

बूम ने पाया कि वायरल हो रहा बयान मनगढ़ंत है, फ़र्ज़ी है. शाहरुख़ खान ने हाल-फ़िलहाल किसी इंटरव्यू में ऐसा कोई बयान नहीं दिया.

गौरतलब है कि आमिर खान अभिनीत फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का बॉयकॉट करने के लिए दक्षिणपंथी समूहों ने ट्रेंड चलाया था. बाक़ायदा आमिर खान ने सामने आकर लोगों से फ़िल्म बॉयकॉट नहीं करने की अपील की थी. अब, ऐसा ही ट्रेंड शाहरुख़ खान की फ़िल्म 'पठान' को लेकर भी चलाया जा रहा है, जिसके जवाब में उनके फैन्स ने भी फ़िल्म के समर्थन में ट्रेंड चला रहे हैं. 

'भारत माता' के सर से मुकुट हटाकर नमाज़ पढ़वाने का वायरल दावा भ्रामक है

वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि "चड्डा के फ्लॉप पर एक इंटरव्यू में शाहरुख बोले- मैं बॉलीवुड का बादशाह हूँ अगर भक्तो में इतना ही दम है तो मेरी पठान फ्लॉप कर के दिखाए"


पोस्ट यहां देखें.


पोस्ट यहां देखें.

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न देखने के लिए यहां क्लिक करें.

आमिर खान के पुराने वीडियो को 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म से जोड़कर शेयर किया गया

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल पोस्ट में शाहरुख़ खान के बयान की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. इस दौरान हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिलीं जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो. और ना ही शाहरुख़ खान का ऐसा कोई इंटरव्यू मिला जिसमें उन्होंने 'पठान' फ़िल्म को लेकर किसी समूह को चुनौती दी हो.

अगर शाहरुख़ खान ने अपनी फ़िल्म 'पठान' को फ्लॉप करने की चुनौती किसी भी समूह को चुनौती दी होती तो उनका यह बयान मीडिया जगत में सुर्ख़ियाँ बटोरता.

इसके अलावा हमने शाहरुख़ खान के ट्विटर, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को भी चेक किया, लेकिन हमें ऐसा कोई बयान, न्यूज़ ग्राफ़िक या वीडियो नहीं मिला जिसमें वायरल दावे जैसा कुछ हो.

हाल के दिनों में अभिनेता आमिर खान का एक ऐसा ही कथित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जो उन्होंने कभी दिया नहीं. वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म फ्लॉप हो जाने पर भारत में नहीं रहेंगे.

बूम ने वायरल पोस्ट में किये गए दावे को ख़ारिज किया था. 

आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप होने पर देश छोड़ने का बयान नहीं दिया

बूम ने शाहरुख़ खान फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट' से संपर्क किया है. उनकी टिप्पणी प्राप्त होते ही हम स्टोरी अपडेट कर देंगे.

'पठान' अगले साल जनवरी 2023 में रिलीज़ होने जा रही है.

Tags:

Related Stories