आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप होने पर देश छोड़ने का बयान नहीं दिया
बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा फ़र्ज़ी है. आमिर खान ने हाल फ़िलहाल में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
आमिर खान अभिनीत फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से जोड़कर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट के दावे के अनुसार, आमिर खान ने कहा है कि अगर उनकी फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप होती है तो वो भारत में नहीं रहेंगे.
बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा फ़र्ज़ी है. आमिर खान ने हाल फ़िलहाल में इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.
आमिर खान के पुराने वीडियो को 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म से जोड़कर शेयर किया गया
वायरल पोस्ट में लिखा है, "आमिर खान ने कहा है अगर लाल सिंह चड्ढा मूवी फ्लॉप हुई तो वह भारत में नहीं रहेंगे. कौन कौन चाहता है कि आमिर जल्द भारत छोड़े?"
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहाँ देखें.
अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
'लाल सिंह चड्ढा' कलाकारों की प्रेस मीट इवेंट की तस्वीर ग़लत दावे से वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल पोस्ट की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. इस दौरान हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिलीं जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो.
यदि आमिर खान ने अपनी फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने पर देश छोड़ने का बयान दिया होता तो निश्चित तौर पर उनका यह बयान मीडिया जगत में बड़ी बहस का मुद्दा बनता.
इसके बाद, बूम ने आमिर खान की टीम से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि वायरल दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. आमिर खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है
गौरतलब है कि आमिर खान ने साल 2015 में जाने वाले रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में देश में बढ़ते असहिष्णुता पर चिंता जताते हुए कहा था कि "मैं जब किरण के साथ घर पर बात करता हूं तो वह कहती हैं कि 'क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?"
आमिर खान के इस बयान के बाद सत्ताधारी दल बीजेपी ने कड़ी आलोचना की थी जबकि विपक्षीय दलों के नेताओं ने उनके इस बयान का समर्थन किया था.
हालांकि, जनवरी 2016 में एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता में आमिर खान ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि भारत असहिष्णु है और ना ही कहा कि वो देश छोड़ना चाहते हैं. उनके बयान को ग़लत तरीक़े से लिया गया था.
इसी तरह, मार्च 2016 में इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में आमिर ने कहा था कि उनके बयान को ग़लत तरीक़े से लिया गया था. उन्होंने कभी नहीं कहा कि भारत एक असहिष्णु देश है.
क्या धावक हिमा दास ने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया? फ़ैक्ट चेक