फैक्ट चेक

क्या शाहरुख़ खान ने किया 'आप' का समर्थन? नहीं, वीडियो से छेड़छाड़ की गई है

बूम ने पाया कि अभिनेता शाहरुख़ खान का यह वीडियो 'गोदरेज मैजिक' के विज्ञापन से लिया गया है जहां वो एक सौंदर्य उत्पाद का प्रचार करते हुए नज़र आते हैं

By - Mohammad Salman | 4 Nov 2022 3:50 PM IST

क्या शाहरुख़ खान ने किया आप का समर्थन? नहीं, वीडियो से छेड़छाड़ की गई है

आम आदमी पार्टी (AAP) के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज और इंस्टाग्राम हैंडल ने एक फ़र्ज़ी वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को देखकर यह मान रहे हैं कि अभिनेता शाहरुख खान इस राजनीतिक विज्ञापन के द्वारा अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में, शाहरुख खान सफ़ेद बाथरोब पहने दिखाई दे रहे हैं, और उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है, "क्या आप मैजिक में विश्वास करते हैं?" इसके बाद वीडियो अस्पतालों और स्कूलों के दृश्य दिखाता है और बिजली के 'ज़ीरो बिल' से संबंधित योजनाओं का विज्ञापन दिखाई पड़ता है.

बूम ने पाया कि अभिनेता शाहरुख़ खान का यह वीडियो 'गोदरेज मैजिक' के विज्ञापन से लिया गया है जहां वो एक सौंदर्य उत्पाद का प्रचार करते हुए नज़र आते हैं, नाकि आम आदमी पार्टी का.

मोरबी पुल हादसे में घायल हुए युवक की 'नकली चोट' का फ़र्ज़ी दावा वायरल

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज और इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा अपलोड किये गए इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है,"बॉलीवुड के बादशाह गवर्नेंस के बादशाह से मिले"


पोस्ट यहां देखें.


पोस्ट यहां देखें.

इस वीडियो को कई 'आप' समर्थित फ़ेसबुक पेजों द्वारा भी शेयर किया जा रहा है.

मोरबी में बचाव कार्य में जुटे BJP के पूर्व विधायक का वीडियो ग़लत दावे से वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने संबंधित कीवर्ड के साथ वीडियो को सर्च किया तो हमारे सामने गोदरेज मैजिक के विज्ञापन के रूप में एक यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो सामने आया जोकि एक बॉडी वॉश प्रोडक्ट है.

इससे हिंट लेते हुए हम गोदरेज मैजिक के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पहुंचे, जहां शाहरुख़ खान का "डू यू बिलीव इन मैजिक" वाला वीडियो 7 जुलाई, 2022 को अपलोड हुआ मिला. वीडियो के दाई ओर ऊपर 'गोदरेज मैजिक' का लोगो भी देखा जा सकता है.

इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "आपको क्या लगता है शाहरुख खान किस ओर इशारा कर रहे हैं? जानने के लिए बने रहें. जल्द ही कुछ जादुई होने वाला है!".

इसके बाद हमने शाहरुख़ खान के गोदरेज मैजिक के अन्य विज्ञापनों को खोजा तो हमें एक अन्य वीडियो मिला. यह वीडियो 8 जुलाई, 2022 को अपलोड को अपलोड किया गया था. इस विज्ञापन वीडियो में शाहरुख़ खान को एक बॉडी वॉश प्रोडक्ट का प्रचार करते देखा जा सकता है.

वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, "किसने सोचा होगा कि एक छोटा सा पाउच बॉडीवॉश की एक पूरी बोतल बना सकता है? हमने किया! गोदरेज मैजिक बॉडी वॉश पेश कर रहा है - भारत का पहला रेडी-टू-मिक्स बॉडीवॉश जिसे शाहरुख खान ने स्वीकृत किया! अब इसे ही हम मैजिक कहते हैं."

इसी वीडियो को गोदरेज मैजिक के यूट्यूब चैनल पर 8 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया था. और एबीपी न्यूज़ ने भी शाहरुख़ खान के इस विज्ञापन को कवर किया था.

मोरबी हादसा: गुजरात मंत्री की फ़ोटो ओरेवा ग्रुप के मालिक के रूप में वायरल

Tags:

Related Stories