मोरबी हादसा: गुजरात मंत्री की फ़ोटो ओरेवा ग्रुप के मालिक के रूप में वायरल
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात सरकार के मंत्री राघवजी पटेल नज़र आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल की एक तस्वीर को फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा कि वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के साथ ओरेवा ग्रुप के मालिक हैं, जो गुजरात के मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज की मरम्मत और रखरखाव का प्रभारी है.
इस तस्वीर के साथ वायरल दावे में कृषि मंत्री को ओरेवा समूह के मालिक और संस्थापक जयसुख पटेल के पिता ओधवजी राघवजी पटेल के रूप में बताया गया है.
कई कांग्रेस हैंडल द्वारा वायरल तस्वीर को हाल ही में गुजरात के मोरबी में सस्पेंशन पुल गिरने की पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है जिसमें 130 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस मामले में गुजरात पुलिस ने एक निजी कंपनी ओरेवा समूह के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की, जिसके पास पुल का नवीनीकरण और रखरखाव का ठेका था. पुलिस ने अब तक मोरबी पुल पर काम करने के लिए ओरेवा समूह द्वारा नियोजित प्रबंधकों, टिकट विक्रेताओं और सुरक्षा कर्मियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
सुदर्शन न्यूज़ ने उत्तराखंड के युवक की हत्या का फुटेज सांप्रदायिक दावे से किया शेयर
राजस्थान और ओडिशा युवा कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर से शेयर की गई इस तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि पीएम मोदी के साथ वो व्यक्ति है जिसे मोरबी सस्पेंशन ब्रिज की मरम्मत का ठेका मिला था.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर शेयर की गई इस तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि इसमें पीएम मोदी के साथ ओधव पटेल है जिसे मोरबी पुल की मरम्मत का करोड़ों का टेंडर दिया गया था.
बिलावल भुट्टो ज़रदारी को मंदिर में पूजा करते दिखाता वीडियो हालिया नहीं है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर के साथ किये जा रहे दावे की सत्यता जांचने रिवर्स इमेज सर्च पर तस्वीर को खोजा. इस दौरान जो खोज परिणाम सामने उसमें पीएम मोदी के साथ नज़र आने वाले व्यक्ति की पहचान भारतीय जनता पार्टी के नेता और गुजरात सरकार में कृषि और पशुपालन मंत्री राघवजी पटेल के रूप में की गई है.
हम अपनी जांच के दौरान राघवजी पटेल के सत्यापित फ़ेसबुक पेज पर पहुंचे. हमने पाया कि उन्होंने अपने 4 सितंबर को डिस्प्ले फ़ोटो में उसी तस्वीर को अपलोड किया था जो अब ग़लत दावे से वायरल हो रही है.
इसके बाद हमने वायरल दावे में जिस ओधवजी राघवजी पटेल का ज़िक्र किया गया है, की तस्वीरों को खंगाला. हमें अपनी जांच में ओधवजी राघवजी पटेल और राघवजी पटेल में कोई समानता नहीं मिली. हमने यह भी पाया कि साल 2012 में ओधवजी राघवजी पटेल का निधन हो चुका है.
हमें 19 अक्टूबर, 2012 को मिंट द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में ओधवजी पटेल की एक तस्वीर मिली. गुजरात के मंत्री राघवजी और ओधवजी की तस्वीरों के बीच तुलना करने से पता चलता है कि दोनों में किसी प्रकार की समानता नहीं है.
नीचे ओधवजी की तस्वीर देखें.
इसके बाद हमें अजंता ग्रुप के संस्थापक जयसुख पटेल सहित ओरेवा समूह के बारे में जानकारी की तलाश की. इंडियन एक्सप्रेस के आर्टिकल के अनुसार, ओधवजी घड़ी बनाने वाली कंपनी अजंता के संस्थापक थे. पिछले कुछ सालों में उनके तीन बेटे - प्रवीण, अशोक और जयसुख एकदूसरे से अलग हो गए और अपने स्वयं के उद्यम बनाए. इनमें जयसुख पटेल द्वारा गठित ओरेवा समूह है जो कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं.
ओरेवा की वेबसाइट को खंगालने पर हमने पाया कि जयसुख की तस्वीर कंपनी की एक बुकलेट पर प्रकाशित हुई थी जिसमें उनके द्वारा लिखे गए आर्टिकल थे. वायरल तस्वीर के साथ नीचे दी गई तस्वीर की तुलना करने पर हमें ओरेवा समूह के मालिक और तस्वीर में मंत्री के बीच चेहरे में कोई समानता नहीं मिली.
गुजरात सरकार में मंत्री राघवजी की तस्वीरों की तुलना ओधवजी और जयसुख की तस्वीरों से करने से पता चलता है कि उनमें कोई समानता नहीं है।
नीचे हमने गुजरात सरकार के मंत्री राघवजी पटेल, ओधवजी और जयसुख की तस्वीरों के बीच तुलना की है. हमें इनके बीच कोई समानता नहीं मिली.
पीएम मोदी का पुराना वीडियो एडिट कर हालिया गुजरात में टूटे पुल से जोड़कर वायरल