HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फास्ट चेक

अर्धनग्न अवस्था में श्रीलंकाई बौद्ध भिक्षु का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि दो महिलाओं के साथ अर्धनग्न अवस्था में व्यक्ति की पिटाई का वीडियो जुलाई 2023 का श्रीलंका के एक बौद्ध भिक्षु का है.

By - Rohit Kumar | 9 Sep 2024 7:40 AM GMT

Claim

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति और दो महिलाओं के साथ अर्धनग्न अवस्था में नजर आ रहा है. वीडियो में कुछ अन्य लोग उसके साथ मार-पीट भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एक संत दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए हैं.


फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर एक यूजर ने लिखा, 'अब्दुल तो बस यूं ही बदनाम है मजा तो पंडित जी ले रहे हैं. ये पंडित जी अपने श्रद्धा लगाकर दोनों महिलाओं के साथ पूजा कर रहे थे तभी कुछ याद दिलाने आकर पूजा भंग कर दिया.'

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2023 का श्रीलंका के नवगामुवा इलाके का है. कुछ लोगों ने एक बौद्ध भिक्षु के घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी थी. 

बूम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर कई श्रीलंकाई मीडिया आउटलेट पर इस घटना की रिपोर्ट मिली थीं. Asian Mirror की 8 जुलाई 2023 की रिपोर्ट में बताया गया कि नवागामुवा में एक घर में पल्लेगामा सुमना थेरो और दो महिलाओं पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.

Lanka Sara की रिपोर्ट के अनुसार, एक घर में बौद्ध भिक्षु और दो महिलाओं को नग्न करने और उनके साथ मारपीट करने पर स्थानीय मजिस्ट्रेट ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया था. रिपोर्ट में पुलिस प्रवक्ता, एसएसपी निहाल थल्दुवा के हवाले से लिखा गया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है.

यह वीडियो इससे पहले भी दो बार अलग-अलग फर्जी दावोें से शेयर हो चुका है. जुलाई 2024 में इस वीडियो को भारत के शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप महाराज का बताकर वायरल किया गया था. इससे अलावा जुलाई 2023 में इसे हिंदू संत का वीडियो बताकर वायरल किया गया था. तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें-


Related Stories