फैक्ट चेक

असली नहीं है समुद्री गाय का वायरल वीडियो, इसे AI की मदद से बनाया गया है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फेक है. वायरल वीडियो में दिख रहा जीव समुद्री गाय नहीं है.

By - Rishabh Raj | 15 July 2024 3:42 PM IST

असली नहीं है समुद्री गाय का वायरल वीडियो, इसे AI की मदद से बनाया गया है

सोशल मीडिया पर एक जीव का वीडियो वायरल है, जिसे यूजर समुद्री गाय होने का दावा कर रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहे जीव का मुंह तो गाय की तरह है लेकिन बाकी शरीर किसी समुद्री जीव की तरह है. साथ ही वीडियो में जीव के चारों पैर की जगह पंख दिख रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो में जो जीव दिख रहा है, उसे AI तकनीक की मदद से बनाया गया है.

बता दें कि समुद्री गाय का वैज्ञानिक नाम मैनाटी होता है. यह औसतन 50-60 साल तक जिंदा रहने वाला शाकाहारी जीव है और समुद्र की सतह पर उगने वाली समुद्री घास को खाकर जीवित रहता है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आजतक सिर्फ सुना था. आज साक्षात देखें समुद्री गाय. कुदरत का करिश्मा.'

Full View

(आर्काइव लिंक)

इसी कैप्शन के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी वायरल है.

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. बूम ने पाया कि वायरल वीडियो AI तकनीक से बनाया गया है. जब हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा तो हमें इसमें कुछ खामियां नजर आईं. वीडियो में दिखने वाले जीव की एक बार भी पलकें नहीं झपकती हैं. 



साथ ही जब हमने वीडियो को गौर से देखा तो हमें पीछे दिख रहे लोगों के पैर और जूते भी अजीब लगे. एक शख्स का पैर चलने के बाद दूसरे पैरों में मिल जाता है और इस तरह एक ही व्यक्ति के तीन पैर नजर आते हैं. 



इसके अलावा जब हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को एआई डिटेक्शन टूल हगिंग फेस एआई से डिटेक्ट से किया तो वहां भी इसके आर्टिफिशियल होने की संभावना 99% बताई गई.



आगे हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया. हमें Arojinle नाम के एक वाइल्डलाइफ रिसर्चर और ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट का एक्स पर एक पोस्ट मिला. Arojinle ने भी अपने पोस्ट में वायरल वीडियो को फेक बताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'इससे पहले कि 'यह कौन सा जानवर है?' कैप्शन के साथ आप मुझे टैग करना शुरू करें. मैं आपको यह बता दूं कि यह फेक है.' 


हमने समुद्र में पाई जानेवाली समुद्री गाय (मैनाटी) से वायरल वीडियो में मौजूद जीव की तुलना भी की तो दोनों के शारीरिक बनावट में भी काफी अंतर देखने को मिला.




Tags:

Related Stories