फैक्ट चेक

उत्तराखंड में अवैध मदरसे पर कार्रवाई का वीडियो वक्फ बिल से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि उत्तराखंड के भगवानपुर तहसील का है और वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने से पहले का है.

By -  Jagriti Trisha |

8 April 2025 5:06 PM IST

Video of action taken against illegal madrasa in Uttarakhand

सोशल मीडिया पर वक्फ संशोधन कानून के अस्तित्व में आने के बाद से उत्तर प्रदेश में मदरसों पर हुई कार्रवाई के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है.

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित भगवानपुर के एक मदरसे का है. इसी साल मार्च महीने में मदरसे को सील करने की कार्रवाई की गई थी.

दरअसल उत्तराखंड सरकार ने कथित अवैध मदरसों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें सील करने का आदेश दिया था. इसी क्रम में वहां सैकड़ों मदरसों को बैन कर दिया गया है.

गौरतलब है कि 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही वक्फ बिल ने अब कानून का रूप अख्तियार कर लिया है. हालांकि अभी इसके लागू होने की तारीख तय नहीं है. इसके लिए केंद्र सरकार अलग से एक नोटिफिकेशन जारी करेगी.

करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी और अधिकारी मदरसे के बारे में पूछताछ करते और फिर मदरसे को सील करने की बात करते नजर आ रहे हैं.

फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, '#Waqf बिल पास होने के बाद रुझान आने शुरू. यूपी में मदरसा कार्रवाई शुरू हो चुकी है जिन लोगों को लग रहा था के Waqf बिल से कुछ नहीं होगा उनके लिए यह वीडियो सबक है.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

 


फैक्ट चेक: वीडियो उत्तराखंड का है

वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि पुलिसकर्मियों की वर्दी पर 'उत्तराखंड पुलिस' लिखा है और साथ ही उसपर 'उत्तराखंड पुलिस' का बैज भी मौजूद है. इससे हमें अंदेशा हुआ कि वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं है.



आगे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को संबंधित कीवर्ड के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें फेसबुक पर 22 मार्च और 24 मार्च को शेयर किए गए पोस्ट मिले जिनमें वायरल वीडियो मौजूद है.

पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, यह उत्तराखंड स्थित भगवानपुर तहसील के मदरसे का वीडियो है, जहां प्रशासन अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी. इससे साफ था कि वीडियो वक्फ बिल की मंजूरी से पहले का है.



वीडियो का वक्फ बिल के पारित होने से कोई संबंध नहीं है

यहां से लीड लेकर हमने संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च किया, जिसकी मदद से हमें मार्च की ही डीडी न्यूज उत्तराखंड और न्यूज स्टेट की वीडियो रिपोर्ट में इससे जुड़ी खबर मिली. इनमें वायरल वीडियो वाले पुलिसकर्मी और अधिकारी भी देखे जा सकते हैं.

Full View


डीडी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड के हरिद्वार में बिना पंजीकरण और सरकारी अनुमति के चल रहे मदरसों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाया और कई अवैध मदरसे सील कर दिए. न्यूज स्टेट की रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार स्थित भगवानपुर में पांच मदरसों पर यह एक्शन लिया गया था.

ईटीवी भारत की 25 मार्च की खबर में बताया गया कि अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार के इस अभियान के तहत भगवानपुर में एसडीएम जितेंद्र कुमार ने मदरसों का दौरा किया और उनपर कार्रवाई की.

वीडियो की पुष्टि के लिए हमने भगवानपुर के एसडीएम जितेंद्र कुमार से भी संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया, "यह भगवानपुर का वीडियो है. हमने मदरसा बोर्ड की बिना अनुमति के चल रहे मदरसों पर ये एक्शन लिया था. यह वक्फ कानून के पास होने से पहले का वीडियो है. इसका उससे कोई संबंध नहीं है."



Tags:

Related Stories