फैक्ट चेक

महाकुंभ में डीएम को थप्पड़ मारने के फर्जी दावे से वीडियो हो रहा वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसे हर्ष राजपूत नाम के डिजिटल क्रिएटर ने बनाया है.

By -  Jagriti Trisha |

18 Feb 2025 3:15 PM IST

false claim of DM being slapped at Maha Kumbh

सोशल मीडिया पर प्रयागराज में जारी महाकुंभ में वीआईपी बनकर आए डीएम को थप्पड़ मारने के दावे से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है.

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और महाकुंभ में डीएम को थप्पड़ मारने का दावा झूठा है.

लगभग एक मिनट के इस वीडियो में एक शख्स माइक लिए भीड़भाड़ वाली जगह में एक कार को रोककर ड्राइवर से सवाल करता नजर आ रहा है. शख्स ड्राइवर से भीड़ में गाड़ी ले जाने का कारण पूछता है, जिसपर वह बताता है कि पीछे वीआईपी बैठे हैं. इसपर माइक लिए शख्स पूछता है कि 'भगवान के यहां कोई वीआईपी होता है?'

इतने में कार से एक शख्स बाहर आता है तो जो खुद को डीएम बताता है और सवाल पूछ रहे शख्स को डांटना शुरू कर देता है. इसके बाद वह सवाल पूछने वाला शख्स उसको थप्पड़ मार देता है.

आपको बताते चलें कि लोगों ने महाकुंभ में वीआईपी लोगों स्नान के लिए अलग घाट बनाए जाने की काफी आलोचना की. कई लोगों ने इसे महाकुंभ भगदड़ का जिम्मेदार भी ठहराया. इसी के मद्देनजर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

एक्स पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'VIP का ईलाज. राम राज में DM को भी थप्पड़ जड़े जा रहे हैं.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.



फैक्ट चेक: वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें हर्ष राजपूत नाम के कंटेंट क्रिएटर के यूट्यूब चैनल पर मूल वीडियो मिला.

लगभग 12 मिनट के इस वीडियो में वायरल क्लिप वाला हिस्सा भी मौजूद है, जिसे करीब सवा चार मिनट के टाइमस्टैंप पर देखा जा सकता है.

Full View


वीडियो के शुरुआत में एक डिस्क्लेमर भी देखा सकता है. इस डिस्क्लेमर में कहा गया कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.

इसके डिस्क्रिप्शन में भी साफ तौर पर बताया गया था कि यह हर्ष राजपूत द्वारा महाकुंभ पर बनाया गया स्क्रिप्टेड वीडियो है.



इस वीडियो में हर्ष ने महाकुंभ में चर्चा में रही खबरों और लोगों का रचनात्मक चित्रण किया है और इसके जरिए कटाक्ष करने की कोशिश की है. डिजिटल क्रिएटर हर्ष राजपूत धाकड़ न्यूज नाम के तहत इस तरह के वीडियो बनाते हैं.

हर्ष के यूट्यूब चैनल पर इस तरह के और भी स्क्रिप्टेड वीडियो देखे जा सकते हैं. हर्ष और उनके धाकड़ न्यूज वाले फेसबुक पेज पर भी यह वीडियो मौजूद है.



वीडियो महाकुंभ में शूट नहीं किया गया

इस मूल वीडियो को देखने पर हमने यह भी पाया कि इस वीडियो का लोकेशन महाकुंभ का नहीं है. हमने वीडियो की लोकेशन को सत्यापित करने के लिए इसमें दिख रहे 'राम भवन', 'सुल्लामल रामलीला कमेटी' और 'श्री राम द्वार' को गूगल मैप पर सर्च किया.

हमने पाया कि यह दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद का घंटाघर रामलीला मैदान है. श्री राम द्वार के लोकेशन का स्ट्रीट व्यू नीचे देख सकते हैं.

Full View


इसके अलावा गूल मैप्स पर उपलब्ध घंटाघर रामलीला मैदान की तस्वीरों में राम भवन और सुल्लामल रामलीला कमेटी की तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं जो वायरल वीडियो में मौजूद है.




Tags:

Related Stories