सोशल मीडिया पर एक स्क्रिप्टेड वीडियो, जिसमें महिला के वेश में बुर्का पहने व्यक्ति एक बच्चे को छुपाकर भाग रहा है, सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक दावे के साथ वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने बुर्के में एक बच्चे को छुपाये हुए है और भाग रहा है. बाद में उसे पकड़ लिया जाता है. इस वीडियो को असल घटना मानकर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में एक आदमी को बुर्का पहने महिला के वेश में एक कार द्वारा पीछा करते हुए दिखाया गया है. कुछ सेकंड बाद हम देख सकते हैं कि कथित आरोपी एक बच्चे को बुर्का के अंदर छिपाए हुई है. पकड़े जाने के बाद पता चलता है कि बच्चे को चॉकलेट का लालच दिया गया था. बाद में वह अपनी मां से मिल जाता है और बच्चा चुराने वाले को पुलिस के हवाले कर दिया जाता है.
फ़ेसबुक पर ये वीडियो व्यापक स्तर पर वायरल है. एक यूज़र ने लिखा है,'बुर्के की आड़ में क्या-क्या गुल खिलाए जा रहे हैं कैसे-कैसे कामों को अंजाम दिया जाता है खुद ही देख लो आतंकवाद पर नकाब है बुर्का, आतंकवाद की गतिविधियों को छुपाता है बुर्का, अपराध को बढ़ावा देता है बुर्का, बुर्के पर बैन लगना चाहिए भारत में'
फ़ेसबुक पर कुछ और पोस्ट यहाँ एवं यहाँ देख सकते हैं.
क्या यूएई के राजा की पत्नी ने तमिलनाडु के मंदिर का दौरा किया? फ़ैक्ट चेक
बूम को वेरीफाई करने के लिए अपने व्हाट्सएप हेल्पलाइन (+917700906588) पर भी इसी दावे के साथ ये वीडियो प्राप्त हुआ था.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो देखा तभी इसके स्क्रिप्टेड होने का अंदेशा हुआ. वीडियो के नीचे एक अलर्ट दिखा, "सोनू चौधरी फिल्म्स की ओरिजनल फिल्में देखें". फिर हमने सोनू चौधरी फिल्म्स को फ़ेसबुक पर खोजा तो हम एक फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर पहुंचे.
इस फेसबुक पेज के 35 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और पेज के बायो में लिखा है, "प्रैंक वीडियो, फनी वीडियोज, एक्सपोज वीडियो, सोनू चौधरी". चौधरी का इंस्टाग्राम बायो भी यही है.
इससे मदद लेते हुए, बूम ने "सोनू चौधरी फिल्म्स" के फ़ेसबुक पेज को खंगाला और पाया कि वीडियो फ़ेसबुक पेज और उसके यूट्यूब चैनल पर 14 जुलाई, 2021 को पोस्ट किया गया है.
इसके अलावा हमें 4:48 मिनट के टाइम स्टैम्प पर एक डिस्क्लेमर दिखा,"इस वीडियो की सामग्री को केवल मनोरंजन के उद्देश्य से माना जाए".
डिस्क्लेमर में आगे कहा गया,"हम प्रत्येक व्यक्ति, पेशे और संगठन का सम्मान करते हैं, हम जो भी भूमिका निभाते हैं वह पूरी तरह से आपका मनोरंजन करने के लिए है और किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को आहत करने का हमारा इरादा नहीं है"
चौधरी, जो वायरल वीडियो में अभिनय करते हुए दिखाई देता है, 13 जुलाई और 15 जुलाई को अपने फेसबुक पेज से लाइव भी आया. बूम ने चौधरी से संपर्क किया है जैसे ही जवाब आएगा हम इस लेख को अपडेट कर देंगे.
बूम ने इससे पहले कई ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो की जांच की है, जिन्हें सच्ची घटनाओं के रूप में प्रसारित कर सांप्रदायिक मोड़ दिया गया था.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रामनाथ कोविंद की तस्वीर के साथ भ्रामक दावा वायरल