क्या यूएई के राजा की पत्नी ने तमिलनाडु के मंदिर का दौरा किया? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है और वीडियो में दिख रही महिला यूएई के राजा की पत्नी नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफ़ी वायरल हो रहा है जिसे शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के राजा की पत्नी ने चेन्नई की व्यवसायिक यात्रा पर श्रीपुरम के स्वर्ण मंदिर का दौरा किया.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो 2019 का है और वीडियो में दिख रही महिला संयुक्त अरब अमीरात की राजकुमारी शेख़ हेंद फैज़ल अल-कासिमी हैं.
कर्नाटक के जोग फॉल्स का वीडियो मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट का बताकर किया जा रहा शेयर
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को किसी मंदिर के दर्शन करते और वहां पूजा पाठ करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही उन्हें वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए यह कहते हुए भी सुना जा सकता है 'मैं आज स्वर्ण मंदिर में हूं. मैं एक व्यवसायिक यात्रा पर चेन्नई आई थी और मेरे दोस्त इस दौरान मुझे मंदिर भी ले आए.' इस दौरान उन्होंने मंदिर के वास्तुकला की प्रशंसा भी की और साथ ही हिंदू पूजा पद्दति के बारे में भी बातें की.
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर काफ़ी ज्यादा शेयर किया गया था.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा "वह संयुक्त अरब अमीरात के राजा की पत्नी है, जिसे इस्लाम का मुखिया माना जाता है। चेन्नई की व्यावसायिक यात्रा पर, उन्होंने TN के श्री पुरम में स्वर्ण मंदिर का दौरा किया। न बुर्का, न काफिरियों का अपमान। उन्होंने तिलक लगाया, देवी लक्ष्मी का अभिषेक किया। सुनिए वह मंदिर जाने के बारे में क्या कह रही है?"
वहीं एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र ने भी इसी तरह के दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो के कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक फ़ेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो मिला. वीडियो के कैप्शन के अनुसार शारजाह की राजकुमारी शेख़ हेंद फैज़ल अल-कासिमी ने वेल्लोर के स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था.
कैप्शन में दी गई जानकारी के आधार पर जब हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो हमें श्रीपुरम टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला, जिसे 3 जून 2019 को अपलोड किया गया था. यूट्यूब वीडियो की हेडिंग के अनुसार शेख़ हेंद फैज़ल अल-कासिमी ने 22 फ़रवरी 2019 को श्रीपुरम का दौरा किया था. वीडियो से ही हमें यह भी पता चला कि वेल्लोर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण स्वर्ण मंदिर को श्रीपुरम भी कहा जाता है.
जांच के दौरान ही हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर 23 फ़रवरी 2019 को प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली, जिसके फ़ीचर फ़ोटो में शेख़ हेंद फैज़ल अल-कासिमी भी मौजूद थीं. साथ ही इस फ़ोटो में मौजूद कई लोग वायरल वीडियो में भी देखे जा सकते हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के अंबर में अनेकर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन ने महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें यूएई की रॉयल फैमिली की सदस्य शेख़ हेंद फैज़ल अल-कासिमी भी शामिल हुई थी. इस दौरान उन्होंने संस्थान द्वारा आयोजित कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया था.
हमारी जांच के दौरान ही हमें साल 2020 में ज़ी हिंदुस्तान पर प्रकाशित किया गया एक न्यूज़ आर्टिकल भी मिला, जिसमें यूएई की राजकुमारी द्वारा मंदिर में पूजा किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किए जाने का जिक्र था. इस रिपोर्ट में यूएई की राजकुमारी शेख़ हेंद फैज़ल अल-कासिमी द्वारा किए गए ट्वीट का लिंक भी मौजूद था.
हालांकि जब हमने ट्वीट का लिंक खोला तो वह मौजूद नहीं था. इसके बाद हमने उस ट्वीट के आर्काइव को चेक किया तो हमें वह ट्वीट मिला. शेख़ हेंद फैज़ल अल-कासिमी ने यह ट्वीट 20 मई 2020 को किया था और उसमें वेल्लोर के स्वर्ण मंदिर दौरे वाला वीडियो भी शामिल था.
कौन हैं शेख़ हेंद फैज़ल अल-कासिमी
संयुक्त अरब अमीरात की शेख़ हेंद फैज़ल अल-कासिमी एक बिजनेसवुमन हैं. साथ ही वे वेलवेट मैगजीन की एडिटर इन चीफ़ भी हैं. इतना ही नहीं हेंद अल-कासिमी सोशल मीडिया ख़ासकर ट्विटर पर भी काफ़ी सक्रिय रहती हैं. साल 2020 में उन्होंने यूएई में काम करने वाले एक प्रवासी भारतीय के द्वारा किए गए मुस्लिम विरोधी पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और यह भारतीय मीडिया में सुर्खियाँ भी बनी थी.