HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

हरियाणा में चुनाव से पहले RSS के मार्च के दावे से वायरल वीडियो केरल का है

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2022 का केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर का है.

By - Anmol Alphonso | 31 Aug 2024 12:59 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों के मार्च वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस ने मार्च निकाला है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. वायरल वीडियो अक्टूबर 2022 का केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर का है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. हरियाणा में 1 अक्टूबर 2024 को मतदान होना है. चुनाव का बिगुल बजते ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो गलत और भ्रामक दावे से वायरल होने लगे हैं. इसी क्रम में यह वीडियो भी वायरल है.

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हरियाणा में आरएसएस. यह देखकर अच्छा लगा कि वे अब हाइपर एक्टिव मोड में हैं. आरएसएस और भाजपा के बीच सभी आंतरिक मुद्दे सुलझ गए हैं. वे जानते हैं कि मातृभूमि भारत किसी भी अहंकार से परे है. स्वयंसेवक होने पर गर्व है.'


(आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक : हरियाणा में RSS का मार्च के दावे से वायरल वीडियो का सच क्या है?

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस के मार्च निकालने का दावा गलत है. वायरल वीडियो अक्टूबर 2022 का केरल का है.

बूम ने दावे की पड़ताल की. एक्स पर शेयर किए गए एक वायरल वीडियो पोस्ट के कॉमेंट में एक यूजर ने बताया कि यह वीडियो हरियाणा का नहीं, केरल का है.

इसके बाद हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया तो पता चला कि यह वीडियो पुराना है. हमें इंस्टाग्राम पर 7 अक्टूबर 2022 को शेयर की गई एक पोस्ट मिला. पोस्ट में इसी वीडियो के साथ कैप्शन में इसे केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर का बताया गया.



हमने पोस्ट में बताए गए स्थान, "तनूर, मलप्पुरम, केरल" को गूगल मैप पर सर्च किया तो हमें वही स्थान मिला, जहां पर इस वायरल वीडियो को रिकॉर्ड किया गया था.

Full View


वायरल वीडियो में दिखने वाले दुकानों के होर्डिंग्स को मैप पर भी देखा जा सकता है. नीचे दोनों के बीच तुलना देखिए.



हरियाणा विधानसभा चुनाव से संबंधित अन्य फैक्ट चेक -


Tags:

Related Stories