हरियाणा बीजेपी ने दीपेंद्र हुड्डा का क्रॉप्ड वीडियो शेयर कर किया गलत दावा
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी के 'नॉन-स्टॉप हरियाणा' के नारे की आलोचना करते देखे जा सकते हैं.
एक्स पर हरियाणा बीजेपी ने रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का क्रॉप्ड वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि उन्होंने स्वीकार लिया कि भाजपा सरकार में हरियाणा का नॉन-स्टॉप विकास हुआ है. बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो अधूरा है.
गौरतलब है कि हरियाणा समेत चार राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. हरियाणा के सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इधर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में मतदान की तारीख बदलने की मांग कर रही है लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से इस संदर्भ में कोई घोषणा नहीं की गई है.
वायरल वीडियो में पत्रकार अजीत अंजुम दीपेंद्र हुड्डा के साथ बातचीत में अखबारों के हवाले से हरियाणा में शिक्षा, रोजगार आदि के विकास के बारे में पूछते हुए कहते हैं, "...दस साल में 1 लाख 32 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिलीं... दुनिया भर के ऐसे विज्ञापनों से लग रहा है कि हरियाणा में तो अच्छा काम हो रहा है..."
इसपर जवाब देते हुए दीपेंद्र कहते हैं, "आपने ये जो सारे विज्ञापन दिखाए, मैं भी पार्शियली सहमत हूं."
एक्स पर हरियाणा बीजीपी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'लौट के बुद्धु घर को आए. दीपेंद्र हुड्डा ने भी मान लिया है कि भाजपा सरकार में हरियाणा नॉन-स्टॉप विकास कर रहा है. दीपेंद्र हुड्डा जी ये बात अपने पिता जी और पूरी कांग्रेस पार्टी को भी समझा दीजिए. सिर्फ आप ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा की जनता भी हरियाणा के इस विकास के दौर को देख रही है, इसीलिए तो 1 अक्टूबर को जनता तीसरी बार कमल का फूल खिलाने जा रही है.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी तमाम भाजपा समर्थक यूजर्स ने इस क्रॉप्ड वीडियो को शेयर करते हुए यही दावा किया है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
हमें अजीत अंजुम के यूट्यूब चैनल पर 25 अगस्त 2024 का अपलोड किया हुआ इस इंटरव्यू का पूरा वीडियो मिला. लगभग 1 घंटे 32 मिनट के इस वीडियो में 17 मिनट 21 सेकंड से लेकर 18 मिनट 33 सेकंड के बीच वायरल वीडियो वाला हिस्सा सुना जा सकता है.
इस हिस्से में दीपेंद्र हुड्डा अजीत अंजुम के सवाल पर कहते दिख रहे हैं कि "मैं भी पार्शियली सहमत हूं." लेकिन वीडियो को आगे देखने पर बीजेपी के 'नॉन-स्टॉप हरियाणा' वाले नारे पर कटाक्ष करते हुए वह कहते हैं, "नॉन-स्टॉप हरियाणा' ये अच्छा नारा है. इस नारे से मैं भी सहमत हूं. इस नारे के साथ भाजपा चुनाव में उतर रही है... नॉन-स्टॉप हरियाणा बेरोजगारी में नॉन-स्टॉप, नॉन-स्टॉप हरियाणा क्राइम में नॉन-स्टॉप, नशे में नॉन-स्टॉप, किसानों के उत्पीड़न में नॉन-स्टॉप, गरीबों के उत्पीड़न में नॉन-स्टॉप, नॉन-स्टॉप हरियाणा के युवाओं के विदेश में पलायन पर नॉन-स्टॉप, नॉन-स्टॉप हरियाणा हर वर्ग पर लाठीचार्ज में नॉन-स्टॉप."
वे आगे कहते हैं, "दस साल सिर्फ लाठियां ही बरसी हैं हरियाणा में, नॉन-स्टॉप धरने प्रदर्शन में नॉन-स्टॉप.. ये नॉन-स्टॉप है. नॉन-स्टॉप जनता के तिरस्कार में और सरकार के अहंकार में... दस साल तक भारतीय जनता पार्टी का अहंकार नॉन-स्टॉप हरियाणा में रहा है. इसका प्रमाण यही है कि दस साल के बाद भी इन्होंने धरातल पर सर्वे कराए, जिस सर्वे के आधार पर इन्होंने अपनी कैबिनेट बदली. अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदला, अपने मुख्यमंत्री के चेहरे को भी बदल दिया, लेकिन अपने घमंड को नहीं बदला."
इससे स्पष्ट है दीपेंद्र हुड्डा की बातचीत के एक अंश को शेयर करते हुए हरियाणा बीजेपी झूठा दावा कर रही कि वह बीजेपी के हरियाणा में नॉन-स्टॉप विकास से सहमत हैं, जबकि पूरे वीडियो में देखा जा सकता है दीपेंद्र 'नॉन-स्टॉप हरियाणा' की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.
दीपेंद्र हुड्डा के आधिकारिक एक्स पर भी इससे संबंधित एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नायब सिंह सैनी के 'नॉन-स्टॉप हरियाणा' के नारे के जावाब में इंटरव्यू के इस हिस्से को एडिट कर के लगाया गया है.
पुष्टि के लिए हमने दीपेंद्र हुड्डा से भी संपर्क करने की कोशिश की. उनके निजी सचिव ने बूम से की गई बातचीत में बीजेपी हरियाणा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को एडिटेड बताया.
आपको बताते चलें कि पिछले दस सालों से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है. इसी साल मार्च में हरियाणा की राजनीति में काफी उठापटक देखने को भी मिला था. 12 मार्च को भाजपा के मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद भाजपा के नायब सिंह सैनी राज्य के नए मुख्यमंत्री बने थे.
फिलहाल आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा पूरे राज्य में 'म्हारा हरियाणा नॉन-स्टॉप हरियाणा' का नारा दे रही है. दूसरी तरफ दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी 'हरियाणा मांगे हिसाब' नाम का अभियान चला रही है, जिसके तहत राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पैदल यात्रा निकाल रही है.