RSS कार्यकर्ता की हत्या के गलत दावे के साथ नुक्कड़ नाटक का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर आधारित केरल के मलप्पुरम जिले के कलिकावु में हुए एक नुक्कड़ नाटक का है.
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो (आर्काइव) केरल में आरएसएस समर्थक महिला को बीच बाजार में मुस्लिमों द्वारा गोली मार देने के दावे के साथ वायरल है. इसे शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, 'केरल में आरएसएस समर्थक महिला को कार से खींच कर बीच बाजार मुस्लिमों ने गोली मार दी, उसके बाद हिन्दुओं को चेतावनी दी कि यदि कोई आरएसएस और बीजेपी को समर्थन देगा तो उसका यही हाल किया जायेगा.'
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में इस दावे को फर्जी पाया. बूम इस दावे का फैक्ट चेक पहले भी कर चुका है. यह वीडियो इससे पहले भी कई बार केरल में मुस्लिमों द्वारा आरएसएस समर्थक हिंदू महिला की हत्या का दावा करते हुए वायरल किया जा चुका है. बूम ने जब इस दावे की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का है जिसे केरल के मलप्पुरम जिले के कलिकावु में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) ने किया था. पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमें सर्च करने पर इससे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट भी मिली जिसमें इसे फेक बताया गया. बूम ने इससे पहले इस दावे का फैक्ट चेक करते हुए DYFI के मलप्पुरम जिले के सचिव से बात की थी तो उन्होंने भी कंफर्म किया था कि यह वीडियो नुक्कड़ नाटक का ही एक हिस्सा है. इसकी पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.