फैक्ट चेक

परिवार को बंधक बनाकर लूट का सीसीटीवी फ़ुटेज मुंबई का बताकर वायरल

एक सीसीटीवी फ़ुटेज जिसमें कुछ हथियारबंद नक़ाबपोश लोग एक घर में घुसकर लूटपाट करते हैं सोशल मीडिया पर वायरल है. जानिए कहाँ से है ये वीडियो

By - Devesh Mishra | 5 Aug 2021 8:00 PM IST

परिवार को बंधक बनाकर लूट का सीसीटीवी फ़ुटेज मुंबई का बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि वो नवी मुंबई के नेरुल इलाक़े का है. वीडियो एक सीसीटीवी फ़ुटेज का है जिसमें कुछ नक़ाबपोश लोग एक घर में घुसते हैं और पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करते हुए दिखाई देते हैं.

चीते को गले लगाकर सो रहे व्यक्ति का वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल

परिवार में बच्चे और महिला भी हैं जिन्हें लगभग 4 की संख्या में बदमाश पकड़ लेते हैं और उनके मुँह पर और हाथ पर टेप लगाते नज़र आते हैं. वीडियो को फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने शेयर करते हुए अंग्रेज़ी में कैप्शन दिया. ['4 delivery boys separately entered a society with pretext to deliver parcel in different flats... All 4 were actually part of the same gang... Searched for an open door flat... Barged in and looted the residents... Home camera captures the ordeal.This happened in Balaji Tower, Nerul, Navi Mumbai *Ensure the Security of your Apartment, CCTV are more vigilant*.]

हिंदी में इसका अनुवाद होगा '4 डिलीवरी करने वाले लोग नवी मुंबई के नेरुल इलाक़े के बालाजी टावर में घुसे. वे सब एक ही गैंग के थे और एक घर में घुसकर उन्होंने लूटपाट की जिसकी वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई.

Full View

बूम को अपने हेल्पलाइन नंबर (7700906111) पर भी इस वीडियो की पड़ताल का मैसेज मिला था.


Family के साथ Robbery का cctv footage Mumbai से है?

हमने सबसे पहले इस वीडियो की सत्यता जानने के लिये कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया. गूगल सर्च में हमें ढेर सारी न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं जिनसे ये स्पष्ट हुआ कि वीडियो दरअसल नई दिल्ली के उत्तम नगर इलाक़े का है.

विद्युत् गति से बैक फ़्लिप करती ये नन्ही लड़की भारत से नहीं है

Live Hindustan की एक ख़बर के मुताबिक़ 7 जुलाई 2021 को दिल्ली के एक  उत्तम नगर में रहने वाले एक बिजनसमेन के घर में कुछ चोर जबरदस्ती घुस गए. इसके बाद पूरे परिवार को बंधक बना लिया. चोरों ने महिलाओं और बच्चों के हाथ पैर बांधकर घर से सारे गहने और लगभग 7-8 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए.

चारों आरोपियों ने मुंह पर मास्क पहना था और उनमें से एक न सिर पर हेलमेट लगा रखा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में जबरदस्ती घुसते ही चोरों ने परिवार को बंदी बनाना शुरू कर दिया था. जिस व्यक्ति के घर में चोरी हुई उसने पुलिस को शिकायत में बताया कि दोपहर में कुछ लोग बिजली कर्मचारी बनकर आये थे और उनके घर में ज़बर्दस्ती घुसकर लूटपाट की.


Navbharat Times की एक खबर के मुताबिक़ लूट के आरोपी तीन व्यक्तियों को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली के उत्तम नगर बस टर्मिनल के पास मुठभेड़ के बाद अंकुश (23) और मुकुल (24) नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी.

क्या इंडोनेशिया में 5 हजार साल पुराना विष्णु मंदिर पाया गया? फ़ैक्ट चेक

Full View


बूम ने इस बारे में और जानकारी के लिये उत्तम नगर थाने के SHO से बात की. उन्होंने बताया कि घटना उत्तम नगर की ही है और इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले से जुड़े बाकी अभियुक्तों को भी पुलिस जल्द पकड़ लेगी.

Tags:

Related Stories