सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें एक रिपोर्टर पार्क में प्रेमी जोड़ों के बैठने को लेकर रिपोर्टिंग करता नज़र आता है. वीडियो में रिपोर्टर छोटे बच्चों पर इसके दुष्प्रभाव की बात करता है. तभी वह देखता है कि उसकी प्रेमिका भी किसी दूसरे लड़के के साथ वहां बैठी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूज़र्स सच मानकर शेयर कर रहे हैं.
हालांकि, बूम की जांच में वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड निकला.
वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के साथ मौजूद शख़्स अमित शाह नहीं हैं
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,' रिपोर्टर कवर कर रहा था कि जोड़ों को पार्क में क्यों नहीं बैठना चाहिए, लेकिन खुद अपनी Gf को पार्क में किसी और के साथ पाता है.'
फ़ेसबुक पर यह वीडियो काफ़ी वायरल है जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है.
इसी दावे के साथ यह वीडियो ट्विटर पर भी वायरल है'.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो में रिपोर्टर के हाथ में दिख रहे माइक का लोगो 'रेडियो अड्डा' को सर्च किया तो फ़ेसबुक पर 19 नवंबर का एक वीडियो सामने आया जिसमें 'रेडियो अड्डा' का लोगो और वही रिपोर्टर दिख रहा था जो वायरल वीडियो में है. वीडियो में रिपोर्टर अपना नाम आरजे स्पीडी और अपने कार्यक्रम का नाम 'बकैती' बताता है.
इसके बाद हमने आरजे स्पीडी के नाम से फ़ेसबुक पर सर्च किया तो स्पीडी किंग (आरजे स्पीडी) के नाम से प्रोफाइल मिली. आरजे स्पीडी ने खुद को रैपर, म्यूजिक डायरेक्टर और वीडियो एडिटर लिख रहा था. इस प्रोफाइल पर 18 दिसम्बर 2022 को एक वीडियो अपलोडेड मिली जो वायरल वीडियो के एकदम समान थी. वीडियो को फनी वीडियो, फनी मीम, फनी रील आदि हैशटैग के साथ अपलोड किया गया था.
इसके बाद हमने आरजे स्पीडी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वो एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. उसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है, वो एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो मनोरंजन के लिए बनाते हैं.
क्या दीपिका पादुकोण 'पठान फ़िल्म के बॉयकाट अपील पर रो पड़ीं? फ़ैक्ट चेक