एक वीडियो जिसमें भाजपा सांसद रवि किशन एक कार के अंदर अपने समर्थकों से बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ से शेयर किया जा रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रवि किशन ने कहा दलितों का पसीना बदबू करता है.
बूम ने पाया कि रवि किशन की बातचीत को संदर्भ से अलग, गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है.
अयोध्या में राम मंदिर परिसर में सौर ऊर्जा का प्लांट लगाएंगे अंबानी? दावा फ़र्ज़ी है
रवि किशन ने 14 जनवरी को गोरखपुर में एक दलित परिवार के घर में भोजन करते हुए अपनी एक तस्वीर ट्वीट की थी, इसके बाद से ही ये दावा सोशल मीडिया पर वायरल है. ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, "आज गोरखपुर में दलित भाई के परिवार में सह भोज किया."
अखिलेश यादव ने कहा अगर सपा जीती तो अयोध्या का नाम बदल देंगे? फ़ैक्ट-चेक
29 सेकेंड लंबी इस वायरल वीडियो क्लिप को कार की पिछली सीट से मोबाइल में रिकार्ड किया गया है जिसमें रवि किशन अपने समर्थकों से ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि "इतना लोग सब ठेला दिए हो इसमें (गाड़ी) अंदर तुम लोग का पसीना ऐसा महक रहा है न का बोलें."
इसके जवाब में पीछे से कोई कहता है कि, "अब का बताई रवि भैया कन्हैया भैया खातिर दिन रात दौड़ल जात हव."
इसके बाद रवि किशन जवाब देते हैं, "अरे तो हमही के तू लोग पूरा सुंघवइबा."
वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, "सांसद रवि किशन ने दलित के घर मज़बूरी में खाना खाया, दलित का पसीना महकता है उससे बदबू आती है!"
वीडियो को ट्विटर पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट-चेक
बूम को 14 जनवरी को प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिसमें लिखा था की रवि किशन ने गोरखपुर में एक दलित परिवार के घर खाना खाया है. रिपोर्ट में ये भी लिखा था कि दलित परिवार के साथ भोजन करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद उनकी आलोचना भी हुई थी.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से जोड़कर आजतक न्यूज़ का फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट वायरल
इसके बाद बूम ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा और रवि किशन और उनके समर्थकों की बातचीत को सुना. बूम ने पाया कि रवि किशन अपने समर्थकों के लिए ये बात कह रहे थे कि उनका पसीना बदबू कर रहा है. नीचे रवि किशन और उनके समर्थकों से वीडियो में हुई पूरी बातचीत लिखी है.
रवि किशन: इतना लोग सब ठेला दिए हो इसमें (गाड़ी) अंदर .
समर्थक: भैया और लोग बाद में आये हैं हम लोग पहले से बैठे थे.
रवि किशन: तुम लोग का पसीना ऐसा महक रहा है न का बोलें.
समर्थक: अब का बताई रवि भैया कन्हैया भैया खातिर दिन रात दौड़ल जात हव.
रवि किशन: अरे तो हमही के तू लोग पूरा सुंघवइबा, बंद कर ई वीडियो के.
बाद में रवि किशन वीडियो रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति को रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कहते हैं जहां से ये वीडियो ख़त्म हो जाता है.
बूम ये पता लगाने में असमर्थ रहा कि ये वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया था.